ब्लॉक स्तर पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा
-11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए जिला स्तर पर बैठक हुई -योग संस्थाओ संग बैठक कर नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने का किया आह्वान गुरुग्राम,

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के सभी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं इच्छुक अध्यापक-अध्यापिकाओं को 24 और 26 मई को ब्लॉक स्तर पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा। शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंजू कुमारी की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें गुरुग्राम जिले में सक्रिय विभिन्न योग संस्थानों में पतंजलि योग समिति, भारती योग संस्थान, आईएनओ योग संस्थान, हार्टफुलनेस योग संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें योग दिवस के भव्य आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. मंजू कुमारी ने सभी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।
योग कार्यक्रमों में जन-सहभागिता बढ़ाएं। उन्होंने सभी योग संस्थानों व योग सहायकों से अपील की कि वे ब्लॉक व ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को योग के लाभों से अवगत कराएं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। सभी विद्यालयों में 26 से 28 मई तक छात्रों को भी कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि यह भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग भी है। अतः प्रत्येक नागरिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस महत्त्वपूर्ण दिवस पर योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित हो। जिला योग विशेषज्ञ डॉ. भूदेव द्वारा सभी उपस्थित योग सहायकों व प्रशिक्षकों को कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया, ताकि आगामी योग दिवस पर निर्धारित अभ्यास सत्रों का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।