Jitesh Sharma was stunned RCB collapsed within 16 runs said I do not have an answer to this जितेश शर्मा पड़े सुन्न, 16 रन के अंदर RCB ढेर; बोले- मेरे पास इसका जवाब नहीं…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jitesh Sharma was stunned RCB collapsed within 16 runs said I do not have an answer to this

जितेश शर्मा पड़े सुन्न, 16 रन के अंदर RCB ढेर; बोले- मेरे पास इसका जवाब नहीं…

जितेश शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा थे, मेरे पास इसका जवाब नहीं है (आरसीबी उस स्थिति से कैसे हार गई।)। हम जंग खाए हुए थे और मुझे लगता इंटेंसिटी की कमी थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
जितेश शर्मा पड़े सुन्न, 16 रन के अंदर RCB ढेर; बोले- मेरे पास इसका जवाब नहीं…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी इस मैच में तब हारी जब 232 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उनका स्कोर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था। बेंगलुरु को यहां से जीत के लिए 27 गेंदों पर 59 रनों की दरकार थी, मगर टीम अगले 16 रनों के अंदर ही सिमट गई। आरसीबी का यह भयंकर कोलैप्स देख नए कप्तान जितेश शर्मा भी स्तब्ध दिखे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इसका जवाब नहीं है। हालांकि उन्होंने हैदराबाद से मिली हार को अच्छा बताते हुए टीम के लिए वेकअप कॉल बताया।

ये भी पढ़ें:ईशान किशन के 10 साल के IPL करियर में पहली बार…RCB के खिलाफ मिला जीत का इनाम

जितेश शर्मा ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा थे, मेरे पास इसका जवाब नहीं है (आरसीबी उस स्थिति से कैसे हार गई।)। हम जंग खाए हुए थे और मुझे लगता इंटेंसिटी की कमी थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं परेशान था क्योंकि मैं आउट हो गया, मैं उस जोन में नहीं था कि चोटिल टिम डेविड से मिल सकूं। मुझे लगता है कि यह मैच हारना अच्छा था, सकारात्मक चीजें यह हैं कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह झटका अच्छा है, हम आने वाले खेलों में अच्छे तरीके से वापसी करेंगे।”

ये भी पढ़ें:ईशान किशन के 10 साल के IPL करियर में पहली बार…RCB के खिलाफ मिला जीत का इनाम

RCB टॉप-2 से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली इस हार के बाद आरसीबी IPL 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 से बाहर हो गई है। अब उनका आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। अगर आरसीबी को टॉप-2 में अपनी जगह फिर से बनानी है तो उन्हें एलएसजी को पटखनी देनी होगी, साथ ही उन्हें गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा।