India Test Squad Announcement Live: चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई खत्म
India Test Squad Announcement Live: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की मीटिंग बीसीसीआई हेडक्वार्टर में खत्म हो चुकी है। कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अगरकर आएंगे।

भारत का इंग्लैंड दौरा स्क्वॉड ऐलान
India Test Squad for England 2025 Live- 16 में से इन 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की
India Test Squad for England 2025 Live- इंग्लैंड दौरे पर कैसा है भारत का शेड्यूल
India Test Squad for England 2025 Live- डेढ बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान
India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आज यानी शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान करेंगे। इस दौरान नए कप्तान के साथ कुल 16-17 खिलाड़ियों का चयन होना है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम का ऐलान दोपहर डेढ बजे के आस-पास हो सकता है। अजीत अगरकर टीम का ऐलान मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा। ऑनलाइन इसे फैंस जियोहॉटस्टर पर देख सकते हैं। टीम के ऐलान के साथ नए कप्तान का नाम, यशस्वी का नया ओपनिंग पार्टनर और विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन, जैसे सवालों का जवाब फैंस को मिलेगा।
India Test Squad Announcement Live: चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई खत्म
India Test Squad Announcement Live: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की मीटिंग बीसीसीआई हेडक्वार्टर में खत्म हो चुकी है। कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अगरकर आएंगे।
India Test Squad Announcement Live: भारत का WTC 2025-27 का शेड्यूल कैसा है?
India Test Squad Announcement Live: भारत का इंग्लैंड दौरा - 5 टेस्ट - जून-अगस्त 2025
वेस्टइंडीज का भारत दौरा - 2 टेस्ट - अक्टूबर 2025
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा - 2 टेस्ट - नवंबर-दिसंबर 2025
भारत का श्रीलंका दौरा - 2 टेस्ट - जून 2026
भारत का न्यूजीलैंड दौरा - 2 टेस्ट - अक्टूबर-नवंबर 2026
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 5 टेस्ट - जनवरी-फरवरी 2027
India Test Squad Announcement Live: शुभमन गिल को मिली कमान तो क्या बनेंगे भारत के सबसे युवा कप्तान?
India Test Squad Announcement Live: अगर शुभमन गिल कप्तान बनते हैं तो वह 20 जून को 25 साल 258 दिन के होंगे। ऐसे में वह भारत के चौथे सबसे युवा कप्तान बनेंगे।
सचिन तेंदुलकर - 23 साल 169 दिन - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली - 10 अक्टूबर 1996
कपिल देव - 24 साल 48 दिन - भारत बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन - 23 फरवरी 1983
रवि शास्त्री - 25 साल 229 दिन भारत बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई - 11 जनवरी 1988
India Test Squad for England 2025 Live- 16 में से इन 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की
India Test Squad for England 2025 Live- केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
India Test Squad for England 2025 Live- क्या कुलदीप यादव की होगी वापसी
India Test Squad for England 2025 Live- रविचंद्रन अश्विन के रिटायर होने के बाद टीम में एक स्पिनर की जगह खाली है। जडेजा का साथ कुलदीप यादव अच्छा दे सकते हैं, हालांकि एक विकल्प वॉशिंगटन सुंदर का भी है जो अश्विन के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
India Test Squad for England 2025 Live- इंग्लैंड दौरे पर कैसा है भारत का शेड्यूल
India Test Squad for England 2025 Live- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, 20-24 जून 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट, 2-6 जुलाई 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट, 10-14 जुलाई 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट, 23-27 जुलाई 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई - 4 अगस्त 2025 - द ओवल, लंदन
India Test Squad for England 2025 Live- शुभमन गिल का प्रदर्शन
टेस्ट में शुभमन गिल - MT: 32; रन: 1893; औसत: 35.05; 100s: 5; 50s: 7
इंग्लैंड में शुभमन गिल: MT: 3; रन: 88; औसत: 14.66; 50s: 0
India Test Squad for England 2025 Live- अजीत अगरकर समेत सभी चयनकर्ता पहुंचे बीसीसीआई हेडक्वार्टर
India Test Squad for England 2025 Live- अजीत अगरकर समेत टीम इंडिया के सभी चयनकर्ता बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में मीटिंग शुरू होगी, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान किया जाएगा। अब देखना होगा कि यह मीटिंग कितनी लंबी चलती है।
India Test Squad for England 2025 Live- डेढ बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान
India Test Squad for England 2025 Live- ताजा अपडेट्स यह हैं कि डेढ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी और इस दौरान नए कप्तान के साथ स्क्वॉड का ऐलान होगा। शुभमन गिल को कप्तानी का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।
India Test Squad for England 2025 Live- मोहम्मद शमी का चयन भी तय नहीं
India Test Squad for England 2025 Live- इंग्लैंड दौरे पर भी फिटनेस के चलते मोहम्मद शमी का चयन तय नहीं है। दरअसल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया है कि शमी लंबा स्पेल डालने में अभी सक्षम नहीं है। ऐसे में बोर्ड उनकी जगह कोई नए गेंदबाज का चयन कर सकता है।
India Test Squad for England 2025 Live- कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन?
India Test Squad for England 2025 Live- सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टेस्ट टीम का नंबर-4 का भार काफी सालों तक संभाला, मगर अब टीम इंडिया को नए चहरे के तलाश है। इस पोजिशन के लिए श्रेयस अय्यर या फिर करुण नायर को मौका मिल सकता है। अगर गिल नंबर-4 पर आते हैं तो तीन पर कौन बैटिंग करेगा?
India Test Squad Announcement Live Updates- शुभमन गिल, ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह कौन बनेगा कप्तान?
India Test Squad Announcement Live Updates- रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद कौन टेस्ट टीम की कमान संभालेगी? शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह मुख्य दावेदार है। गिल के कप्तान बनने की संभावनाएं अधिक है।
India Test Squad Announcement Live Updates- कब होगा टीम इंडिया का ऐलान
India Test Squad Announcement Live Updates- मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आज यानी 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई तय समय नहीं बताया जा रहा है, लेकिन उम्मीद है कि साढ़े 12 बजे के बाद कभी भी स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है।