बकाया रुपये देने के लिए ससुराल बुलाकर पिटाई का आरोप
Basti News - बस्ती। शहर कोतवाली के पुराना डाकखाना कटरा में मारपीट की घटना में पुलिस ने

बस्ती। शहर कोतवाली के पुराना डाकखाना कटरा में मारपीट की घटना में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ममता निवासी पसड़ाशुकुल पुरवा थाना लालगंज ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई विजय चौधरी ने कुछ वर्ष पूर्व घर बनवाने व इलाज करवाने के लिए लगभग तीन लाख रुपये उधार लिया था। उधार लिए गए रुपये को लौटने के लिए गत 20 मई को दिन में करीब दो बजे पुराना डाकखाना कटरा अपने ससुराल बुलाया। आरोप है कि यहां पहुंचने पर उन्हें अपशब्द कहा और मना करने पर मारपीट करने लगे। बीचबचाव में उनका बेटा आलोक व बहन उर्मिला आए तो उन्हें भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने ममता पत्नी विन्देश्वरी निवासी पसड़ाशुकुल पुरवा थाना लालगंज की तहरीर पर आरोपी विजय चौधरी निवासी देवरिया विजयी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर और विजय प्रकाश चौधरी उर्फ डीके चौधरी निवासी पुराना डाकखाना कटरा थाना कोतवाली के खिलाफ मारपीट कर अपशब्द कहने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। जांच एसआई विवेकानन्द तिवारी को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।