Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRWA President Rashmi Chaudhary Raises COVID-19 Awareness in Ghaziabad Society
सोसाइटी में गार्ड-कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर बांटे
गाजियाबाद के गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कोरोना के मरीजों के मामलों के बाद निवासियों को जागरूक किया। उन्होंने सुरक्षा गार्डों और स्टाफ को मास्क दिए और नियमित...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 24 May 2025 06:26 PM

गाजियाबाद। जिले में कोरोना के मरीज मिलने के बाद एहतियात बरतते हुए राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने निवासियों को जागरूक किया। उन्होंने सोसाइटी के गेट पर तैनात सभी सुरक्षा गार्डों और स्टाफ को मास्क वितरित किए। साथ ही सैनिटाइजर देकर अपने हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करने की अपील की। रश्मि चौधरी ने कहा कि कोरोना की पिछली लहरों में सोसाइटी के बहुत से लोग हमें छोड़कर चले गए थे। दोबारा ऐसा न हो इसीलिए सभी को शुरू से ही सतर्कता बरतनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।