Uttarakhand Roadways Employees Union Protests for 10 Demands in Haldwani नई बसें मुहैया कराने और नियमितीकरण की मांग को रोडवेज कर्मचारी मुखर, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand Roadways Employees Union Protests for 10 Demands in Haldwani

नई बसें मुहैया कराने और नियमितीकरण की मांग को रोडवेज कर्मचारी मुखर

हल्द्वानी में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक हुई, जिसमें कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन से नियमित वेतन, नई बसों के टेंडर, और विशेष श्रेणी-संविदाकर्मियों के नियमितीकरण समेत 10 मांगें की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 24 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
नई बसें मुहैया कराने और नियमितीकरण की मांग को रोडवेज कर्मचारी मुखर

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नैनीताल मंडल (कुमाऊं क्षेत्र) के पदाधिकारियों की शनिवार को हल्द्वानी स्टेशन पर यूनियन कार्यालय में बैठक हुई। बैठक के बाद कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन से उनकी दस सूत्री मांगों पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूनियन के काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपर, भवाली, रानीखेत, अल्मोड़ा डिपो के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने नियमित वेतन भुगतान, नई बसों के टेंडर करने, विशेष श्रेणी-संविदाकर्मियों का नियमितीकरण करने, डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने, ऑनलाइन बसों की संख्या को कम करने समेत 10 मांगें उठायीं।

साथ ही मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री मन्निदर सिंह ने किया। इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, जलील अहमद, नितिन दीक्षित, नवीन लोहनी, सुनील बिष्ट, किशोरी लाल, कैलाश कांडपाल, धर्मपाल कंबोज, कौशल यादव, धीरज गुप्ता, मो. साजिद अली, राम प्रकाश यादव, इकबाल अहमद, योगेश जोशी, मो. शाहिद, रंजीत सिंह, इकबाल अहमद, चिमन लाल, राजेंद्र सिंह, जावेद हसन, सूरज बाबू, मो. हारून, प्रदीप शर्मा, राजवीर सिंह, तरनजीत सिंह, रूप कुमार, सुमन कुमारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।