Tragic Discovery Body of Ramesh Chauhan Found in Pond Near Harpur-Budhat सब्जी खरीदने निकले युवक का गड्ढे में शव मिला , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Discovery Body of Ramesh Chauhan Found in Pond Near Harpur-Budhat

सब्जी खरीदने निकले युवक का गड्ढे में शव मिला

Gorakhpur News - हरपुर-बुदहट क्षेत्र के पिपरा हेमा गांव में रमेश चौहान का शव शनिवार सुबह पुलिया के पास गड्ढे में मिला। वह शुक्रवार शाम को सब्जी खरीदने निकला था और रात भर घर नहीं लौटा। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 24 May 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
सब्जी खरीदने निकले युवक का गड्ढे में शव मिला

हरपुर-बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा हेमा निवासी रमेश चौहान (35) का शनिवार सुबह पुलिया के पास गड्ढे में शव मिला। वह शुक्रवार की शाम में बाजार करने के लिए घर से निकला था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम कटसहरा चौराहे पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार में घर से सब्जी खरीदने निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो रातभर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन रमेश का कहीं पता नहीं चला। शनिवार को रमेश चौहान का शव गांव कि पुलिया के नीचे गड्ढे में पानी में देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

परिजन शव लेकर घर चले गए। उन्होंने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। बताया कि रमेश नशे का आदी था, गिरने से मौत हुई है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को दाह संस्कार के लिए आसपास के लोगों ने मदद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।