Virat Kohli gave sendoff to Abhishek Sharma After Digvesh Rathi How was the SRH batsman reaction VIDEO अब विराट कोहली ने अभिषेक शर्मा को दिया सैंडऑफ? कैसा था SRH बैटर का रिएक्शन; VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli gave sendoff to Abhishek Sharma After Digvesh Rathi How was the SRH batsman reaction VIDEO

अब विराट कोहली ने अभिषेक शर्मा को दिया सैंडऑफ? कैसा था SRH बैटर का रिएक्शन; VIDEO

विराट कोहली का जश्न देख फैंस कहने लगे कि उन्होंने अभिषेक को सैंडऑफ दिया है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था, कोहली आमतौर पर बड़ा विकेट गिरने के बाद ऐसे ही जश्न मनाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी कोहली के जश्न पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
अब विराट कोहली ने अभिषेक शर्मा को दिया सैंडऑफ? कैसा था SRH बैटर का रिएक्शन; VIDEO

विराट कोहली को मैदान पर उनके अग्रेशन के लिए जाना जाता है। विकेट गेंदबाज लेता है, मगर खुदको और टीम को पंप करने के लिए जश्न वह पूरी जी जान से मनाते हैं। शुक्रवार, 23 मई की शाम भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 4 ओवर में दोनों ने मिलकर 54 रन जोड़े। जब चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया तो विराट कोहली ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें:मेरे पास इसका जवाब नहीं…जितेश शर्मा पड़े सुन्न, 16 रन के अंदर RCB ढेर

कोहली का जश्न देख फैंस कहने लगे कि उन्होंने अभिषेक को सैंडऑफ दिया है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था, कोहली आमतौर पर बड़ा विकेट गिरने के बाद ऐसे ही जश्न मनाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी कोहली के जश्न पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:ENG दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान; जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

अभिषेक शर्मा 17 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाकर 34 रन पर आउट हुए थे। देखें वीडियो-

कुछ दिन पहले दिग्वेश राठी से हुआ था अभिषेक शर्मा का विवाद

हाल ही में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ी थी तो LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी के साथ अभिषेक शर्मा की तू-तू मैं-मैं हो गई थी। अभिषेक को आउट करने के बाद राठी ने सैंडऑफ दिया था जिसका बखूबी जवाब SRH के बल्लेबाज ने दिया था। इस मैच पर BCCI ने राठी पर एक मैच का बैन भी लगाया था। वहीं अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना ठोका गया था।

कैसा रहा RCB बनाम SRH मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के नाबाद 94 रनों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी का स्कोर एक समय पर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था, मगर फिर टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आरसीबी ने अगले 16 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 189 पर सिमट गई। हैदराबाद ने यह मैच 42 रनों के अंतर से जीता।