free treatment Golden card facility continue in private hospitals Uttarakhand फ्री इलाज पर सामने आया बड़ा अपडेट, उत्तराखंड के प्राइवेट अस्पतालों में जारी रहेगी गोल्डन कार्ड की सुविधा, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free treatment Golden card facility continue in private hospitals Uttarakhand

फ्री इलाज पर सामने आया बड़ा अपडेट, उत्तराखंड के प्राइवेट अस्पतालों में जारी रहेगी गोल्डन कार्ड की सुविधा

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यही है कि राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिक को समय पर और उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
फ्री इलाज पर सामने आया बड़ा अपडेट, उत्तराखंड के प्राइवेट अस्पतालों में जारी रहेगी गोल्डन कार्ड की सुविधा

उत्तराखंड में गोल्डन कार्ड से सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स को फ्री इलाज की सुविधा नियमित रूप से मिलती रहेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश जारी करते हुए इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों को देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में पूरी तरह से इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।

कहा कि जौलीग्रांट हॉस्पिटल, श्रीमहंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड से इलाज की सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यही है कि राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिक को समय पर और उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।

राज्य सरकार इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपने हर नागरिक को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य और सर्वोच्च दायित्व है। हमारी सरकार निर्धन और जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निशुल्क उपचार की सुविधा आसानी से पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।