केवल दसवार माइनर के कुछ गांवों तक छोड़ा गया पानी, शेष में उड़ रही धूल
Gangapar News - मांडा। उपरौध राजबहा के दसवार माइनर के हेड पर बसे गांवों में दो माह
उपरौध राजबहा के दसवार माइनर के हेड पर बसे गांवों में दो माह बाद पानी आया, जबकि टेल पर बसे तमाम गांवों व अन्य नहरों में पानी अभी नहीं पहुंच पाने से किसान परेशान हैं। नहरों के कुछ भाग में अभी मरम्मत का काम होने से पानी की आपूर्ति रोकी गयी है। सोनभद्र जनपद के सिरसी जलाशय से संबद्ध मांडा के उपरौध राजबहा की दसवार माइनर के हेड पर बसे गांवों तक पानी आ जाने से संबंधित गांवों के किसानों में काफी खुशी है। दसवार माइनर के मोजहरा, लतीफपुर आदि गांवों के सामने मरम्मत का काम चलने से अभी सिंचाई अधिकारियों ने पानी रोका है।
इसके अलावा मझिगवां, दोहथा, बदौआ, शिवपुर माइनर में धूल उड़ रही है। इन नहरों से संबंधित गांवों में बसे किसानों में काफी निराशा है। इसी तरह उपरौध राजबहा के तमाम गांवों की नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसानों में काफी निराशा है। इसके अलावा देवरी स्थित गुलरिया जलाशय से संबंधित तिसेन तुलापुर माइनर, सिकरा माइनर, बघौरा माइनर आदि में पानी न छोड़े जाने से नहरों में धूल उड़ रही है, जिससे किसानों में काफी चिंता है। तमाम क्षेत्रीय किसानों ने क्षेत्र की सभी नहरों में समान रुप से पानी छोड़े जाने की विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।