बोले पूर्णिया : छोटे नाले बड़े से हों कनेक्ट तो जलजमाव से मिले राहत
खजांची हाट झंडा चौक, बाड़ी हाट और बंगाली पाड़ा समेत कई मोहल्लों की हजारों की आबादी बरसात में जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। नगर निगम में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोग मुश्किल में हैं।...
खजांची हाट झंडा चौक, बाड़ी हाट, बंगाली पाड़ा समेत कई मोहल्ले की हजारों की आबादी बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से परेशान रहती है। वैसे यह समस्या पूरे शहर की है, क्योंकि जल निकासी के लिए ड्रेनेज का अभाव है। जहां नाले बने भी हैं, तो बड़े नाले को गली-मुहल्ले के छोटे नालों से कनेक्ट नहीं किया गया है। नतीजतन लोगों को जल जमाव की समस्या झेलनी पड़ेगी। मालूम हो कि पूर्णिया नगर निगम में 46 वार्ड हैं। नगर निगम रोड के साथ-साथ नाला का प्रोजेक्ट नहीं बनाता। रोड बनने के वर्षों बाद जब जल जमाव होने लगता है तो जल निकासी के लिए रोड को काट कर नाला बना दिया जाता है। शहर की गलियों के बदसूरत होने का एक कारण यह भी है। 300 गलियों में बीच रोड से नाला निकल गया है। इनमें से अधिकांश नाले अक्सर जाम रहते हैं। इससे बरसात के समय नाला का पानी रोड पर बाहर निकल जाता है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चों को भी सुबह-सुबह स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है।
04 वर्ष पूर्व जल निकासी के लिए बना था नाला
05 हजार की आबादी का क्षेत्र है जलजमाव से प्रभावित
06 सौ से अधिक घरों के बेकार पानी की निकासी था नाला
शहर के मुख्य भट्ठा बाजार से सटे खजांची हाट झंडा चौक -खजांची हाट झंडा चौक, बाड़ी हाट, बंगाली पाड़ा मुहल्ला काफी पुराना है। फिर भी यहां विकास का अभाव है। नाले तो बने हैं मगर यह नाकाम हैं। कुछ जगहों पर रोड खस्ताहाल है। स्ट्रीट लाइट खराब होने पर ठीक नहीं होती। बाजार से सटे होने के कारण इन इलाकों के विकास की ओर निगम प्रशासन को सुध लेना चाहिए। बोले पूर्णिया के मंच पर लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। लोगों ने कहा कि जल निकासी की समस्या लंबे समय से बनी है। इस क्षेत्र के आसपास आधे दर्जन मोहल्ला का पानी का बहाव होता है मगर निकासी नहीं होने से पानी नाला के ऊपर बहता है। यह स्थिति आसपास के कई जगहों में इसी तरह की है। नाला पूरी तरह से भरा हुआ है।
नाला बनने के बाद एक बार भी नहीं हुई सफाई:
यहां आसपास में कई मुहल्ले है। इनमें खजांची हाट का क्षेत्र, झंडा चौक के निवासी, शिव मंदिर लाइन बाजार, नया टोला, दर्जी मोहल्ला, इमली टोला, बारीहाट आदि मुहल्ले है। इन सभी जगहों पर घर के साथ कई छोटी-बड़ी दुकानें बन चुकी हैं। खाली स्पेस बचा नहीं। जो था वहां पर निर्माण कार्य हो गया। नतीजन बारिश होने के बाद पानी को मिट्टी नहीं मिल पाता है। बारिश के बाद पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। बोले पूर्णिया संवाद को लेकर जब स्थानीय लोगों ने निकासी की परेशानी को लेकर समस्याएं गिनाई। खजांची हाट झंडा चौक पर रहने वाले स्थानीय निवासी शंकर ठाकुर ने बताया कि झंडा चौक पर नाला बनने के समय से लेकर अभी तक एक बार भी साफ सफाई नहीं की गई है। जबकि चार वर्ष पूर्व यह नाला बना है। बारिश होने की स्थिति में पानी जल्दी बहाव नहीं होता है। नाला के आसपास पानी जमा रहता है। खजांची झंडा चौक के पास का नाला पूरी तरह से भरा हुआ है।
दर्जनों दुकानों के ग्राहकों को होती है परेशानी :
स्थानीय निवासी अशोक यादव ने बताया कि नाला में बीच के दिनों में एक दो जगह से स्लैब हटाकर साफ किया गया। जबकि पूरा नाला गंदगी से अटा पड़ा है। सिर्फ दो जगहों पर साफ करने से क्या फायदा होगा? ऐसे में स्थिति पहले जैसी ही रह जाती है। स्थानीय निवासी अमित कुमार का कहना है कि इलाके में साफ-सफाई, लाइट, रोड आदि पर भी ध्यान देने की जरूरत है। नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों के अलावा यह चौक पर दर्जनों अलग अलग जरूरत की दुकान और बाजार हैं। ऐसे में नाला की निकासी सभी नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। शहर के खजांची हाट झंडा चौक के समीप बने नाला की निकासी की समस्या स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। इस क्षेत्र के आधे दर्जन मोहल्ला का पानी निकासी का माध्यम यह नाला है । इस क्षेत्र में लगभग आसपास के मोहल्लों से पांच हजार की आबादी का सरोकार रहता है।
शिकायत:
1. खजांची हाट झंडा चौक के पास जल जमाव की समस्या से परेशानी
2. इलाके में हाई मास्ट लाइट लगाने की जरूरत
3. गलियों में लगी स्ट्रीट लाइट खराब होने पर जल्दी नहीं होती ठीक
4. साफ सफाई नहीं होने से दुर्गंध और संक्रमण का रहता है डर
5. सड़कें दुरुस्त करने के साथ अतिक्रमण से भी परेशानी
सुझाव:
1. शहर में हर जगह स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज की व्यवस्था हो
2. वार्ड वाइज सफाई के साथ-साथ जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो
3. सफाई कर्मी की भांति नाला साफ करने के लिए जल निकासी कर्मी की तैनाती हो
4. हाई मास्ट लाईट लगाई जाए, स्ट्रीट लाइट खराब होने पर तुरंत ठीक हो
5. छोटे-बड़े नाले को कनेक्ट करने के साथ इसमें लगातार सफाई होती रहे
हमारी भी सुनिए
खजांचीहाट झंडा चौक के समीप के लोगों की जलजमाव की परेशानी लम्बे समय से है। नाले से पानी का बहाव नहीं होता है। ऐसे में रोड पर जलजमाव से लोगों को परेशानी होती है।
-शंकर ठाकुर
खजांचीहाट झंडा चौक के दोनों तरफ से नाला है। मगर नाले से बरसाती पानी की निकासी नहीं के बराबर होती है। पूरा नाला लबालब भरा हुआ है।
-उदय कुमार साह
इस क्षेत्र में लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ा है। बच्चों के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। बुजुर्गों को बाजार जाने में भी दिक्कत होती है।
-राजेन्द्र विश्वास
चार वर्ष पूर्व नाला का निर्माण किया गया था। उस समय से एक बार भी नाला की सफाई नहीं की गयी है। नाला का पानी पूरा भरा हुआ है। इसकी सफाई नियमित होनी चाहिए।
-महेन्द्र पंडित
रोड पर ही जलजमाव रहता है। गर्मी में पानी कम दिखता है मगर एक दो बार बारिश हो गया तो नाला की स्थिति समझ में आ जाती है। इसलिए नाला सफाई नियमित हो।
-कुमार देवाशीष
इस क्षेत्र में साफ-सफाई का अभी अभाव है। लोगों को गंदगी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मुहल्लों से गुजरना भी लोगों के लिए दुश्वार हो जाता है।
-राजीव कुमार राय
इलाके में कई समस्या हैं। लोगों की और से आवाज बुलंद की गयी। जनप्रतिनिधियों व अफसरों तक बात पहुंचाई गई। मगर अब तक नतीजा सिफर है।
-संजय कुमार
खजांचीहाट झंडा चौक के इलाके में स्ट्रीट लाइट की भी समस्सया है। लाइट लगी तो है मगर बारिश के बाद यह खराब हो जाती है। खराब लाइटों को ठीक कराने में दिक्कत होती है।
-अमित कुमार
कई इलाकों में अतिक्रमण हो गया है। नये नये घर तो बने ही। रोड किनारे दुकानें भी खुल गयी हैं। इससे भी परेशानी है। अतिक्रमण की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
-तरुण कुमार
इलाके के लोगों को भी अपना फर्ज समझना होगा। कई लोग रोड पर वाहन खड़ी कर इसकी साफ-सफाई करने लगते हैं। इसके कारण भी रोड पर जलजमाव होता है।
-गुडडू अहमद
इस क्षेत्र में नाला तो बनाया गया है मगर यह बस नाम के लिए है। इसका काम नहीं हो रहा। यानी जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने में यह नाकाम है।
-मो. कैसर
झंडा चौक से सटे पश्चिम के भाग की तरफ बाड़ीहाट मुहल्ला जाता है। इस सड़क में झंडा चौक से सौ मीटर की दूरी पर एक कल्वर्ट भी है। इसे दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि दुर्घटना पर रोक लगे।
-टिंकू राय
क्षेत्र के कुछ इलाके में सड़कें अब अच्छी हो गयी हैं। मगर कई इलाकों में खस्ता है। बारिश में यह सड़कें और भी बदहाल हो जाती है। इशसे परेशानी होती है।
-संतोष साह
खंजाचीहाट झंडा चौक के समीप दो दर्जन से अधिक अलग अलग दुकाने हैं। प्रत्येक दिन सैकड़ो लोगों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए निगम को ध्यान देना चाहिए।
-रिंकू सिंह
झंडा चौक शहर के चर्चित चौक में शुमार है। यह गंगा दार्जिलिंग रोड के नाम से जाना जाता है। इस रोड में कहीं नाला है तो कहीं नहीं है। नाला है तो सफाई नहीं है। इसलिए नियमित सफाई होनी चाहिए।
-अजय साह
पिछले दिनों नाला निकासी के लिए कुछ काम किया गया था। यह सिर्फ खानापूर्ति किया गया। इसे सही तरीके से निगम प्रशासन को कराना चाहिए।
-अशोक कुमार उर्फ छट्टू
बोले जिम्मेदार:
जल जमाव की समस्या का समाधान जल्द ही होने वाला है। शहर के पांच बड़े नाले की व्यवस्था की जा रही है। रुईगोला धार की तरफ जाने वाली मेन नाला और डॉलर हाउस चौक वाले नाला पर काम चल रहा है। बरसात के पहले दोनों नाला पर काम हो जाएगा। शेष तीन नाला का काम बरसात के बाद होगा। इस प्रकार शहर को जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी।
-कुमार मंगलम, नगर आयुक्त, पूर्णिया नगर निगम
आम जनता की समस्या का समाधान हमारा धर्म है। इसके लिए नगर निगम से बात की जाएगी और स्थानीय लोगों की परेशानी को दूर करवाया जाएगा। शहर में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज की व्यवस्था का मुआयना किया जाएगा और जल्द से जल्द काम करवाने का प्रयास करवाया जाएगा। छोटे-छोटे नाले की समस्या के लिए नगर निगम को लिखा जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम कर्मी प्रतिनियुक्त करवाया जाएगा।
-विजय खेमका, विधायक, पूर्णिया सदर
बोले पूर्णिया असर
शीतल पेयजल की लगी मशीन, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे
बनमनखी। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पूर्णिया पेज पर बनमनखी बाजार के कारोबारियों की समस्या को लेकर छपी खबर का असर हुआ है। नगर परिषद प्रशासन ने हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से कारोबारी की मांग पर संज्ञान लेते हुए बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में व्यवसायियों एवं आम नागरिकों को ठंडा व शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जगह-जगह मशीन लगाया गया है तथा नगर परिषद क्षेत्र में 51 जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। ज्ञात हो कि 19 अप्रैल के अंक में बोले पूर्णिया पेज पर बनमनखी बाजार के कारोबारी की परेशानी को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें बाजार के व्यवसायियों ने बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग एवं जगह-जगह शुद्ध वह ठंडा पेयजल की व्यवस्था की मांग नगर परिषद प्रशासन से करते हुए हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से आवाज उठाई थी। नगर परिषद अध्यक्ष संजना देवी ने बताया कि बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में कुल 50 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य प्रगति पर है, जिसमें सुमरित उच्च विद्यालय के समीप, वीर कुंवर सिंह चौक नेहरू चौक मिल पट्टी चौक अनूप लाल मेहता चौक, रतन सिंह पान दुकान के समीप, आंबेडकर चौक डॉक्टर तरुण कुमार सिंह के क्लीनिक के समीप गायत्री मंदिर प्रकाश मेडिकल भारत पान दुकान के समीप आदि समेत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा कैमरा पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगा। उक्त सभी लगाए गए सीसीटीवी की मॉनिटरिंग बनमनखी थाना से होगी। वहीं व्यवसाईयों एवं आम लोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनमनखी में मुख्य बाजार नेहरू चौक प्रखंड कार्यालय परिसर ,निबंधन कार्यालय परिसर आदि समेत विभिन्न स्थानों पर मशीन लगाया गया है। फिलहाल पानी के सप्लाई के लिए पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। आने वाले 5 से 7 दिनों के भीतर लोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल मिलने लगेगा। बनमनखी नगर परिषद प्रशासन द्वारा बाजार में सुरक्षा के दृष्टि कोन से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं व्यवसाईयों समेत आम लोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह मशीन लगाई जाने की खबर से स्थानीय व्यवसाय वर्ग में काफी खुशी है। व्यवसायियों ने इसे हिन्दुस्तान अखबार का असर बताया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।