India will not tolerate the threat of nuclear weapons Indian MPs roared at Pakistan in Moscow परमाणु हथियारों की धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, पाक पर मॉस्को में गरजे भारतीय सांसद, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia will not tolerate the threat of nuclear weapons Indian MPs roared at Pakistan in Moscow

परमाणु हथियारों की धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, पाक पर मॉस्को में गरजे भारतीय सांसद

रूस पहुंचे भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु हथियारों की धमकी भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। मास्को में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रूसी संसद के दोनों सदनों के अलावा थिंक टैंकों सहित कई बैठकें कीं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
परमाणु हथियारों की धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, पाक पर मॉस्को में गरजे भारतीय सांसद

रूस की यात्रा पर पहुंची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रूसी नेतृत्व के समक्ष आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति दोहराई है और इस बात पर जोर दिया है कि भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। मॉस्को में शुक्रवार को अपनी बैठकों के दौरान, दोनों पक्षों ने आतंकवाद विरोधी उपायों को मजबूत करने और सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद को खत्म करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की। मास्को में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रूसी संसद के दोनों सदनों के अलावा थिंक टैंकों सहित कई बैठकें कीं।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा वैश्विक आतंकवाद विरोधी ढांचे को मजबूत करने और बहुध्रुवीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के भारत के लंबे समय से चले आ रहे प्रयास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन काउंसिल की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के प्रथम उपाध्यक्ष एंड्री डेनिसोव और अन्य सीनेटरों के साथ बातचीत की। बातचीत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में कानूनी स्तर पर एकमत कायम करने पर केंद्रित थी। भारतीय पक्ष ने आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई में प्रतिक्रिया के रूप में ऑपरेशन सिंदूर की ओर ध्यान आकर्षित किया। बाद में, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्टेट ड्यूमा की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की के साथ बैठक की और स्टेट ड्यूमा के सदस्यों के साथ बातचीत की।

दोनों पक्षों ने भारत-रूस संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और समय की कसौटी पर खरे साबित होने की प्रकृति की पुष्टि की, जो आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित है। चर्चाओं में वैश्विक सुरक्षा वास्तुकला, उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य और बहुपक्षीय सहयोग सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई की अनिवार्यता को रेखांकित किया, जिसमें आतंकवादी संस्थाओं को सुरक्षित पनाहगाह, वित्तपोषण और राजनीतिक औचित्य से वंचित करने के लिए विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय तंत्र की आवश्यकता शामिल है।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने रूसी संघ के उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको से मुलाकात की और बहुध्रुवीय और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए साझा प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर व्यापक चर्चा की।प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल फ्रैदकोव के साथ भी एक व्यावहारिक बातचीत की जो रूसी सामरिक अध्ययन संस्थान (आरआईएसएस) के प्रमुख हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कट्टरपंथ के मार्गों, आतंकवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गलत सूचना तंत्र और क्षेत्रीय शांति को कमजोर करने वाले देशों द्वारा प्रायोजित प्रचार पर विस्तृत चर्चा की।

दोनों पक्षों ने बहुलवाद, संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून में निहित कथात्मक ढांचे की अनिवार्यता पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने आतंकवाद के अंतरराष्ट्रीय संबंधों से संबंधित संयुक्त विश्लेषणात्मक कार्य के लिए थिंक टैंक के साथ घनिष्ठ सहयोग पर सहमति व्यक्त की।

ये उच्च स्तरीय बातचीत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने, वैश्विक स्थिरता को बढ़ावा देने और अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने के लिए भारत और रूस की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद को राज्य की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करने वालों को बेनकाब करने और अलग-थलग करने के भारत के संकल्प को व्यक्त किया और इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय एकजुटता के महत्व की पुष्टि की।

DMK सांसद कनिमोझी के अलावा प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य -राजीव राय, सांसद, राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी, कैप्टन बृजेश चौटा (सेवानिवृत्त), सांसद, भाजपा, प्रेम चंद गुप्ता, राज्य सभा सांसद, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), अशोक कुमार मित्तल, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी (आप), राजदूत मंजीव सिंह पुरी, यूरोपीय संघ, बेल्जियम, लक्जमबर्ग और नेपाल के पूर्व राजदूत, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व उप स्थायी प्रतिनिधि हैं।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।