NITI Aayog Governing Council Meeting PM Modi says One State One Global Destination should develop केंद्र और राज्य टीम इंडिया की तरह करें काम, नीति आयोग की बैठक में क्या बोले पीएम मोदी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsNITI Aayog Governing Council Meeting PM Modi says One State One Global Destination should develop

केंद्र और राज्य टीम इंडिया की तरह करें काम, नीति आयोग की बैठक में क्या बोले पीएम मोदी

नीति आयोग भारत सरकार का एक प्रमुख नीति निर्माण संस्थान है। इसका उद्देश्य देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए दीर्घकालिक नीतियां तैयार करना है। नीति आयोग का पूरा नाम 'नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' है।

Niteesh Kumar भाषाSat, 24 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र और राज्य टीम इंडिया की तरह करें काम, नीति आयोग की बैठक में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में उन्होंने कहा कि विकास की गति बढ़ाने की जरूरत है। नीति आयोग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ‘हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। अगर केंद्र और सभी राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।’

ये भी पढ़ें:सिर्फ चार वार से दुश्मन लाचार! सेना की वो एयर स्ट्राइक, जिससे घुटनों पर आया पाक
ये भी पढ़ें:नीति आयोग की बैठक से ममता और सिद्धारमैया नदारद, केरल CM ने भी बनाई दूरी

नीति आयोग का शीर्ष निकाय शासी परिषद की बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है। पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत विकसित होगा। यह इसके 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों को अपने-अपने यहां सभी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप कम-से-कम एक पर्यटन गंतव्य विकसित करना चाहिए। 'एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य' का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे पर्यटन गंतव्य के रूप में आसपास के शहरों के विकास का रास्ता साफ होगा।

शहरीकरण पर पीएम मोदी ने क्या कहा

10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए शहरों को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।’ नीति आयोग की शीर्ष इकाई शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं। पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक है।ni

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।