लोदीपुर मिडिल स्कूल के बच्चे मशाल प्रतियोगिता में अव्वल
गोरौल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के छात्रों ने संकुल स्तर पर मशाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा आठ की तन्नू और अरिहंत ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। अनीता कुमारी ने...
गोरौल,हिंदुस्तान संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के छात्र-छात्राओं ने संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा आठ की छात्रा तन्नू ने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, लंबी कूद में कक्षा आठ का अरिहंत कुमार अव्वल रहा। 600 मीटर दौड़ में अनीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 60 मीटर दौड़ में डॉली कुमारी अव्वल रही। क्रिकेट थ्रो बॉल में वर्ग आठ का बादल कुमार अव्वल रहा। उत्सव भारती 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहा। साइकलिंग में पिंटू द्वितीय और क्रिकेट थ्रो बॉल में चांदनी तीसरे स्थान पर रही। संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चे प्रखंड स्तर पर आयोजित मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षिका रिंकू कुमारी, ज्योति भारती आदि ने बच्चों का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।