Hope for Destitute Children Orientation and Training Session Organized in Katihar बेसहारा बच्चों के संरक्षण के लिए सक्रिय हुई साथी समिति, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsHope for Destitute Children Orientation and Training Session Organized in Katihar

बेसहारा बच्चों के संरक्षण के लिए सक्रिय हुई साथी समिति

बेसहारा बच्चों के संरक्षण के लिए सक्रिय हुई साथी समिति बेसहारा बच्चों के संरक्षण के लिए सक्रिय हुई साथी समितिबेसहारा बच्चों के संरक्षण के लिए सक्रिय ह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
बेसहारा बच्चों के संरक्षण के लिए सक्रिय हुई साथी समिति

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उपेक्षित, संकटग्रस्त और बेसहारा बच्चों के जीवन में नई उम्मीद जगाने के उद्देश्य से शनिवार को वृहद आश्रय गृह साथी समिति के सदस्यों के लिए ओरिएंटेशन और प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमलेश सिंह, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, सिविल सर्जन जितेन्द्रनाथ सिंह, समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रकाश सहित कई विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बालिका गृह के इकाइयों का किया निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में बालिका गृह और बाल गृह की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद साथी समिति की बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र में समिति की भूमिका, कार्यपद्धति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। सड़क पर जीवन यापन कर रहे संकटग्रस्त बच्चों की करना है पहचान समिति का मुख्य उद्देश्य सड़क पर जीवन यापन कर रहे, परित्यक्त, यतीम और संकटग्रस्त बच्चों की पहचान कर उन्हें आधार नामांकन, नि:शुल्क विधिक सहायता और शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक परामर्श जैसे सेवाओं से जोड़ना है। साथ ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से इन बच्चों का पुनर्वास सुनिश्चित करना भी समिति की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। प्रशासन, बाल संरक्षण इकाई और विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से यह पहल जिले में बाल अधिकार संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।