ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी कार, चालक जख्मी
Balia News - भीमपुरा के बरौली पुलिया के पास शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया जबकि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में...

भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के बरौली पुलिया के पास शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली से कार की टक्कर हो गयी। हादसे में कार चालक घायल हो गया, जबकि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी। हादसे के बाद चालक भाग गया। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जा में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के केशवपुर सुल्तानीपुर निवासी मृत्युंजय पांडेय की कार लेकर चालक सूर्यनाथ मझवारा की ओर जा रहा था। भीमपुरा-मझवारा मार्ग पर बरौली पुलिया के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से कार की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसमें सवार चालक हल्का चोटिल हो गयी।
टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे गड्ढ़ें में पलट गया। लोगों का कहना है कि संयोग की बात यह रही कि बड़ा हादसा टल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।