Udaan Program in Jhummritilaya Rotary Koderma Distributes 16 Bicycles रोटरी सभागार में कार्यक्रम उड़ान का आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsUdaan Program in Jhummritilaya Rotary Koderma Distributes 16 Bicycles

रोटरी सभागार में कार्यक्रम उड़ान का आयोजन

झुमरी तिलैया में शनिवार को 'उड़ान' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां रोटरी कोडरमा ने 16 साइकिलों का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विपिन चाचन ने रोटरी की समाज सेवा के प्रयासों की सराहना की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 25 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
रोटरी सभागार में कार्यक्रम उड़ान का आयोजन

झुमरी तिलैया। रोटरी सभागार में शनिवार को कार्यक्रम उड़ान का आयोजन किया गया। इस दौरान रोटरी कोडरमा की ओर से 16 साइकिल का वितरण किया गया। रोटरी व्हील चक्र की स्थापना मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में की गई। मुख्य अतिथि विपिन चाचन ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि विपिन चाचन ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी कोडरमा समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है जो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर हजारीबाग जागृति क्लब से मंदिरा गुप्ता, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अमर सिंह, राजेंद्र शर्मा, अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, सुधीर कुमार, अशोक बरनवाल, आरएसएस के दिलीप सिंह, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित सेठी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।