प्रभारी मंत्री ने पीड़ित परिजनों को सौंपा चार लाख का चेक
Bulandsehar News - प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कुमरोआ गांव में आंधी-तूफान में मृतक भू प्रकाश के परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने मुरादपुर में...

प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना शनिवार को गांव कुमरोआ पहुंचे। उन्होंने 22 मई को आए आंधी-तूफान में युवक भू प्रकाश की मौत हो जाने पर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही हर संभव शासकीय मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने ब्लॉक दानपुर के गांव मुरादपुर में मृतक खलील की बेवा नूर बानो को आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके अलावा परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव शासकीय मदद दिलाए जाने का भी आश्वासन दिया।
बता दें कि आंधी तूफान में नूर बानो के पति खलील की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई थी। इस दौरान विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी, ब्लॉक प्रमुख आनंद लोधी, खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार, पवन लोधी, चंद्रप्रभा वार्ष्णेय, मंडल अध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, हिमांशु, प्रमोद मीणा सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।