Hit and Run Accident Leads to Theft of Injured Biker s Phone and Wallet सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार का मोबाइल, पर्स चोरी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHit and Run Accident Leads to Theft of Injured Biker s Phone and Wallet

सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार का मोबाइल, पर्स चोरी

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार प्रमोद का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। प्रमोद की पत्नी ने हिट एंड रन और चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। प्रमोद को गंभीर स्थिति में अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 25 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार का मोबाइल, पर्स चोरी

कोतवाली देहात क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। घायल की पत्नी ने हिट एंड रन और पर्स व मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली देहात की नीलकंठ रेजीडेंसी निवासी नीरज माहुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 22 मई को उन्हें सूचना मिली कि दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन उनके पति प्रमोद की बाइक को टक्कर मारकर भाग गया है। इसके बाद घायल को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जब वह मौके पर पहुंची तो उनके पति प्रमोद की हालत काफी गंभीर थी। जिसके चलते उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोप है कि अभी तक उन्हें होश भी नहीं आया है। इसके अलावा हादसे के बाद से उनका मोबाइल व पर्स भी अज्ञात लोग चोरी कर ले गए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने हिट एंड रन के साथ मोबाइल व पर्स चोरी की शिकायत दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।