Jharkhand Chamber Organizes Badminton Tournament to Promote Sports Spirit चैंबर की बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 जून को, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Chamber Organizes Badminton Tournament to Promote Sports Spirit

चैंबर की बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 जून को

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 22 जून को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। यह प्रतियोगिता बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के सहयोग से होगी। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
चैंबर की बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 जून को

रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार को चैम्बर भवन में बताया गया कि 22 जून को चैंबर द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के साथ मिलकर आयोजित होगी। मौके पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का पोस्टर विमोचन भी किया गया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी एवं महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह खेल राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा।

उप समिति चेयरमैन अरुण भर्तिया एवं गौतम शाही ने संयुक्त रूप से कहा कि इस खेल से सरकार और व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय और मजबूत हो सकेगा। टूर्नामेंट में सरकार के विभाग को भी आमंत्रण देने की बात पर चर्चा की गई। साथ ही स्कूल एवं कॉलेज को भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। टूर्नामेंट में जितने वाली टीम के लिए नगद प्राइज के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी भेंट किये जाएंगे। वार्ता में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, चैंबर कनेक्ट उप समिति चेयरमैन अरुण भर्तिया, स्पोर्ट्स उप समिति चेयरमैन गौतम शाही, बार्ड के सचिव निर्मल डे, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रानी तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।