Free Bone Disease Checkup Camp Held in Agra for 21 Patients हड्डी रोग शिविर में 21 मरीजों की जांच, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFree Bone Disease Checkup Camp Held in Agra for 21 Patients

हड्डी रोग शिविर में 21 मरीजों की जांच

Agra News - आगरा विकास मंच ने जयपुर हाउस स्थित नि:शुल्क दिव्यांग केंद्र पर हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 21 मरीजों की जांच की गई। डॉ. विभांशु जैन ने दवाओं और फिजियोथेरेपी के महत्व पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 24 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
हड्डी रोग शिविर में 21 मरीजों की जांच

आगरा विकास मंच की ओर से हर शनिवार आयोजित किए जा रहे हड्डी रोग जांच शिविर की श्रृंखला में जयपुर हाउस 117 स्थित नि:शुल्क दिव्यांग केंद्र पर शिविर लगाया गया। इसमें 21 मरीजों की जांच की गई। डॉ. विभांशु जैन ने सभी मरीजों की विस्तृत जांच कर आवश्यकतानुसार दवाएं बताईं। उन्होंने कहा कि हड्डी और जोड़ रोग जैसे आर्थराइटिस व ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार में दवाओं के साथ-साथ फिजियोथेरेपी और नियमित व्यायाम भी अत्यंत जरूरी है। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिल कुशवाहा और पंकज कुशवाहा ने व्यावहारिक तरीके से फिजियोथेरेपी की तकनीकें बताईं और अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि नियमित फिजियोथेरेपी से घुटना प्रत्यारोपण टाला जा सकता है और मरीज बिना सर्जरी के भी दर्द रहित जीवन जी सकते हैं।

अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि जांच में तीन मरीज घुटना प्रत्यारोपण के संभावित केस पाए गए। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कत्याल ने बच्चों की जांच की। शिविर में समर्पण ब्लड बैंक, डॉ. मुनीश्वर और डॉ. संध्या जैन का सहयोग रहा। महामंत्री सुशील जैन, अंशु जैन और जय रामदास का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।