How dangerous is the new variant of Corona will Muhammad Yunus remain in power in Bangladesh or will he go Top 5 कितना खतरनाक कोरोना का नया वेरिएंट, बांग्लादेश की सत्ता में रहेंगे या जाएंगे मोहम्मद यूनुस? टॉप 5, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHow dangerous is the new variant of Corona will Muhammad Yunus remain in power in Bangladesh or will he go Top 5

कितना खतरनाक कोरोना का नया वेरिएंट, बांग्लादेश की सत्ता में रहेंगे या जाएंगे मोहम्मद यूनुस? टॉप 5

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनूस के इस्तीफे की अटकलों को फिलहाल विराम मिल गया है। कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
कितना खतरनाक कोरोना का नया वेरिएंट, बांग्लादेश की सत्ता में रहेंगे या जाएंगे मोहम्मद यूनुस? टॉप 5

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले, एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 वैरिएंट कितना खतरनाक

भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट एनबी.1.8.1 का एक मामला और एलएफ.7 वैरिएंट के चार मामले सामने आए हैं। यह जानकारी भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़े से मिली। मई 2025 तक की स्थिति के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एलएफ.7 और एनबी.1.8.1 सब-वैरिएंट को निगरानी में रखे जाने वाला स्वरूप मानता है, न कि चिंताजनक वैरिएंट के रूप में। मगर, ये वे स्वरूप हैं जिनकी वजह से चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

रहेंगे या जाएंगे मोहम्मद यूनुस, 2 घंटे तक अंदरखाने चली बैठक; क्या लिया गया फैसला

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनूस के इस्तीफे की अटकलों को फिलहाल विराम मिल गया है। योजना मामलों के सलाहकार वाहीदुद्दीन महमूद ने शनिवार को ढाका में पत्रकारों से बातचीत में यह साफ किया कि न तो यूनुस और न ही किसी और सलाहकार ने इस्तीफे की बात की है। सभी अपने-अपने पदों पर कायम हैं और सरकार को दिए गए अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

कितनी भी कोशिश कर लें शिखर नहीं मिलेगा, केशव मौर्य के पोस्ट पर अखिलेश का तंज

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की आलोचना करते हुए उसे लठैतवाद का पर्याय बताया। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मौर्य पर तंज कसते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा, कितनी भी कोशिश कर लें आपको शिखर नहीं मिलेगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के कथित अंदरूनी कलह की ओर इशारा करते हुए 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, एक तो प्रधान बनाम मुख्य की प्रतिस्पर्धा है, दूसरी मुख्य बनाम उप की और तीसरी उप बनाम उप की। ये सब एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भड़काऊ बयान दे रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

सलमान खान की सिकंदर नेटफ्लिक्स पर इस दिन से हो रही है स्ट्रीम, जानिए डेट

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की थिएटर रिलीज के करीब दो महीने बाद अब OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया के सोशल मीडिया पेज पर सिकंदर के पोस्टर के साथ जानकारी दी गई है कि फिल्म 25 मई को प्रीमियर हो रही है। फिल्म को ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। यहां तक कि कुछ नाराज फैन ने दबंग खान से मुलाकात कर उनसे अपनी उम्मीदों के बारे में बात की थी साथ ही अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर्स के साथ काम करने की रिक्वेस्ट की थी। अब इस बीच सिकंदर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन? चीफ सिलेक्टर ने बताई वजह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से चूकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर माना जा रहा था कि वे इंग्लैंड के दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन शनिवार 24 मई को चुनी गई टीम में उनका नाम शामिल नहीं है। बीसीसीआई और टीम इंडिया चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बता दिया है कि इस दिग्गज गेंदबाज का नाम इंग्लैंड के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में क्यों नहीं है। अजीत अगर ने बताया है कि उनको ताजा चोट लगी है और ये एक बड़ा सेटबैक उनके लिए हैं और वर्कलोड के कारण वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर