Police Attack in Takiya Tola 18 Arrested in Alcohol Smuggling Incident कुचायकोट पुलिस पर हमला मामले में 59 नामजद, 18 गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Attack in Takiya Tola 18 Arrested in Alcohol Smuggling Incident

कुचायकोट पुलिस पर हमला मामले में 59 नामजद, 18 गिरफ्तार

-तीन नाबालिग व महिलाएं भी शामिल, 40-50 अज्ञात पर भी मामला दर्जयकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार और एक चौकीदार हो गए थे घायल कुचायकोट। एक संवाददाता तकिया टोला में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में कुचायकोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 24 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
कुचायकोट पुलिस पर हमला मामले में 59 नामजद, 18 गिरफ्तार

-तीन नाबालिग व महिलाएं भी शामिल, 40-50 अज्ञात पर भी मामला दर्ज -घटना के गांव से पुलिस ने जब्त किए आठ वाहन, एक देसी कट्टा भी बरामद -शराब तस्करी की सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस गई थी तकिया टोला गांव -पुलिस टीम को देखते ही ग्रामीणों और तस्करों ने कर दिया था जानलेवा हमला -कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार और एक चौकीदार हो गए थे घायल कुचायकोट। एक संवाददाता तकिया टोला में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में 59 लोगों को नामजद किया गया है।

जबकि 40 से 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह को शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुचायकोट पुलिस की टीम गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली पंचायत स्थित तकिया टोला गांव पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों और तस्करों की भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार और एक चौकीदार घायल हो गए। हमलावरों ने मारपीट कर थानाध्यक्ष की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। देसी कट्टे के पकड़ा गया एक आरोपी गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तकिया टोला गांव के फैयाज अहमद, सोनू अली, जुनेद अली, हुस्नतारा खातून, हसीना खातून, साजिया खातून, नाजिया खातून, विजयपुर थाना क्षेत्र के सुदामाचक रामपुर गांव के इरशाद शाह, रसूलन खातून, रूबीना खातून, कुचायकोट थाना के बथना कुटी गांव के सद्दाम हुसैन और वाहिद अंसारी, यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना अंतर्गत गाजीपुर बैरिया गांव के अफरोज खान तथा पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुअवागट्टा गांव की अविरुन खातून शामिल हैं। एक अन्य नामजद आरोपी अनवर साह को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य आरोपियों को तलाश रही पुलिस घटना के बाद गांव से आठ वाहनों को भी जब्त किया गया है। पुलिस अब घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है। एसपी अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार शाम बयान जारी कर कहा था कि शराब तस्करों द्वारा कानून व्यवस्था को चुनौती देना गंभीर अपराध है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान को और तेज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।