Nodal Officer Reviews Water Supply and Medical College Progress in Fatehpur नोडल अधिकारी ने जांची काम की हकीकत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsNodal Officer Reviews Water Supply and Medical College Progress in Fatehpur

नोडल अधिकारी ने जांची काम की हकीकत

Fatehpur News - नोडल अधिकारी ने जांची काम की हकीकतनोडल अधिकारी ने जांची काम की हकीकतनोडल अधिकारी ने जांची काम की हकीकतनोडल अधिकारी ने जांची काम की हकीकतनोडल अधिकारी न

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 24 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
नोडल अधिकारी ने जांची काम की हकीकत

फतेहपुर/मलवां। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने जलजीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले काम का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मिलने वाले पानी के बावत जानकारी हासिल की। जिसके बाद तेलियानी ब्लाक स्थित नरसिंह बाबा गौरक्षा आश्रम सलेमाबाद गौशाला संग मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधितो को समय से हर घर नल-हर घर जल का काम पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने भिटौरा ब्लाक के बसोहनी गांव में कराए गए जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल का जायजा लिया। उन्होंने दिए गए कनेक्शनों सहित जलापूर्ति की जानकारी एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण अनुराग गौतम से ली।

बताया कि करीब 800 के सापेक्ष 681 घरों में कनेक्शन दे दिए गए। जिस पर नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से पानी मिलने के बावत जानकारी हासिल की। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह व शाम के समय नलों के माध्यम से पानी मिलता है। उन्होंने एक्सईएन को निर्देशित करते हुए कहा कि जलजीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कामों में तेजी लाते हुए समय से काम को पूरा कराया जाए साथ ही जहां पानी शुरू हो चुका है वहां ससमय जलापूर्ति की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी टंकी लगने वाले प्रांगढ में पौधरोपण कर हरियाली का भी संदेश दिया। वहीं नोडल अधिकारी ने चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन संग कक्षाओं का निरीक्षण किया। जिसके दौरान उन्होंने निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सर्वेश वर्मा को निर्देश दिए गए कि मेडिकल कालेज के शेष काम को जल्द पूरा कराया जाए। साथ ही चिकित्सालय को संचालित किया जाए, कहा कि छात्रावास में जो भी कमियां है उनको तत्काल पूरा कराएं। नर्सिंग कालेज निर्माण की गति धीमी देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लाक के निर्माण की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, डा.संतोष कुमार, डा.नरेश कुमार, डा.शिरीन जहां, डा.दिव्या जायसवाल, डा.रवीना सिंह, डा.संजीव शाह मौजूद रहे। नोडल अधिकारी ने तेलियानी ब्लाक के नरसिंह बाबा गौरक्षा आश्रम सलेमाबाद गौशाला का निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सम्बंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों के लिए हरे चारे, भूसे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कहा कि गौशाला में आने वाले गोवंशो की टैगिंग कराने के साथ ही चिकित्सकीय सुविधाएं व टीकाकरण कराया जाए। यहां पर एसडीएम सदर, डीडीओ, डीपीआरओ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।