Rising Heat Causes Surge in Hospital Visits for Stomach Ailments गर्मी ने किया बेहाल! अस्पताल की ओपीडी में हर दिन पहुंच रहे 500 मरीज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRising Heat Causes Surge in Hospital Visits for Stomach Ailments

गर्मी ने किया बेहाल! अस्पताल की ओपीडी में हर दिन पहुंच रहे 500 मरीज

Moradabad News - बढ़ती गर्मी के कारण अस्पतालों में रोगियों की भीड़ बढ़ गई है। ओपीडी में पेट के रोगों से पीड़ित 500 से अधिक लोग आ रहे हैं। गर्म मौसम के कारण लोग घरों में कैद हैं और कारोबार प्रभावित हो रहा है। हाल ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी ने किया बेहाल! अस्पताल की ओपीडी में हर दिन पहुंच रहे 500 मरीज

बढ़ती गर्मी से अस्पतालों में रोगियों की भीड़ नजर आ रही है। पेट के रोगों से पीड़ित लोग काफी अधिक पहुंच रहे हैं। ओपीडी में यह संख्या 500 के पार जा रही है। वहीं दूसरी ओर दिन भर चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान लोगों के घरों में कैद होने से दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। गर्मी के चलते ग्राहकों के कम पहुंचने से काराबोर पर भी प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले आंधी बारिश से तापमान में गिरावट आने पर राहत मिली थी लेकिन शनिवार को फिर गर्मी का प्रकोप एकाएक बढ़ जाने से दिन भर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

उधर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी 500 के पार पहुंच गई। सबसे ज्यादा रोगी पेट के रोगों से पीड़ित होकर अस्पतालों में भर्ती हो रही है इसके अलावा त्वचा और आंखों से संबंधित रोग के मरीज पहुंचे। इनसेट : ठाकुरद्वारा। पेट,आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के सिंह का कहना है कि गर्मी के मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बासी, दूषित भोजन का बिल्कुल सेवन न करें। इनसेट: गर्मी से बिगड़ी छात्रा की हालत ठाकुरद्वारा। शनिवार के दोपहर टाइप सेंटर से लौट रही छात्रा सोनिया को तेज गर्मी और धूप से अचानक चक्कर आने लगा और उसकी हालात बिगड़ने लगी। साथी छात्राओं ने उसे तत्काल छाया में बैठाकर पानी पिलाया तो थोड़ी देर बाद उसकी हालत सामान्य हो गई। इनसेट : शराब कारोबारी के मुंशी की हार्टअटैक से मौत ठाकुरद्वारा शराब कारोबारी के मुंशी ढकिया निवासी शकील अहमद 32 की शनिवार की रात घबराहट के बाद दिल का दौरा पड़ने से हालत बिगड़ गई, उन्हें तत्काल हायर सेंटर ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।