Argument over music on mobile husband throws toilet cleaner mixed with acid on wife मोबाइल पर म्यूजिक को लेकर बहस, पति ने पत्नी पर फेंक दिया तेजाब वाला टॉइलट क्लीनर, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsArgument over music on mobile husband throws toilet cleaner mixed with acid on wife

मोबाइल पर म्यूजिक को लेकर बहस, पति ने पत्नी पर फेंक दिया तेजाब वाला टॉइलट क्लीनर

मोबाइल पर तेज म्यूजिक बजाने को लेकर पति-पत्नी में बहस हो गई। पति ने एसिड वाला टॉइलट क्लीनर उठाकर पत्नी पर फेंक दिया।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल पर म्यूजिक को लेकर बहस, पति ने पत्नी पर फेंक दिया तेजाब वाला टॉइलट क्लीनर

मोबाइल पर म्यूजिक बजाने को लेकर झगड़ने के बाद एक पति ने पत्नी पर टॉइलट क्लीनर एसिड फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता ब्यूटिशियन है। तेजाब की वजह से वह सिर और चेहरे पर काफी जल गई है। घटना 19 मई की है। उत्तर बेंगलुरु के सिदेदाहल्ली में रहने वाले दंपती में अकसर झगड़ा हुआ करता था। पति शराब का आदी था। उस दिन भी वह पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था।

आम तौर पर पत्नी जब शराब के लिए पैसे देने से इनकार करती थी तो वह मारपीट करता था। घटना वाले दिन वह पीकर घर पर आया और तेज आवाज में मोबाइल पर म्यूजिक बजाना शुरू किया। पत्नी ने ऐसा करने से रोका लेकिन उसने एक ना सुनी। इसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा। आरोपी दौड़कर टॉइलट से तेजाब की बोतल उठा लाया और पीड़िता पर डाल दिया।

आरोपी तुरंत वहां से फरार हो गया। पड़ोसियों ने चीखने की आवाज सुनी तो दौड़कर आए और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब भी आरोपी पति की तलाश कर रही है।

पीछा करने वाले ने ऐडवोके पर फेंका तेजाब

लखनऊ में एक स्टॉकर ने महिला ऐडवोकेट पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता ने दावा किया है कि आरोपी पहले भी उसे जान से मारने और रेप की धमकी देता रहता था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके नाम पर सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था। इसके अलावा वह ऐडवोकेट को अलग-अलग नंबरों से फोन करके परेशान करता था।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी एसिड की बोतल लेकर घर के सामने खड़ा रहा था। जब मैंने फोन का जवाब देना बंद कर दिया तो उसने मेरी दोस्त को फोन करना शुरू कर दिया। उसके डर से मैंने कोर्ट जाना भी बंद कर दिया था।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।