Covid19 makes comeback Rajasthan Cases reported Udaipur Jaipur राजस्थान में कोविड 19 की फिर से दस्तक! उदयपुर,जयपुर में मिले केस, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरCovid19 makes comeback Rajasthan Cases reported Udaipur Jaipur

राजस्थान में कोविड 19 की फिर से दस्तक! उदयपुर,जयपुर में मिले केस

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट जेएन.1 एक बार फिर चिंता का कारण बनता नजर आ रहा है। देश के 11 राज्यों में कोविड के नए मामले सामने आने लगे हैं।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 24 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में कोविड 19 की फिर से दस्तक! उदयपुर,जयपुर में मिले केस

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट जेएन.1 एक बार फिर चिंता का कारण बनता नजर आ रहा है। देश के 11 राज्यों में कोविड के नए मामले सामने आने लगे हैं। राजस्थान में भी करीब छह महीने बाद संक्रमण के दो नए केस दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जयपुर और उदयपुर से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य है और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। उनका आउटडोर उपचार चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल प्रदेश में किसी बड़े खतरे से इनकार किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी की स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। राज्य में महामारी की रोकथाम के लिए सभी जिलों में निगरानी व्यवस्था को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही जांच और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

देशभर में बढ़ रही सतर्कता, केरल में दो मौतें

देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की जा रही है। केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम से चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां कोविड संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोनों ही मृतकों को पहले से गंभीर बीमारियाँ थीं और संक्रमण से उनका शरीर और कमजोर हो गया था।

दिल्ली में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड के 23 नए मामले सामने आए हैं। इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की सलाह दी गई है।

विशेषज्ञों की सलाह: सतर्क रहें, लेकिन घबराएं नहीं

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पिछले वैरिएंट्स की तुलना में कुछ अधिक संक्रामक हो सकता है, लेकिन इसके लक्षण अब तक गंभीर नहीं पाए गए हैं। अधिकतर मरीजों को हल्का बुखार, गले में खराश और थकान जैसी शिकायतें हैं। विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

फिलहाल राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। लोगों से अपील की गई है कि वे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और जरूरी होने पर डॉक्टर से परामर्श लें।

कोरोना का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। नए वैरिएंट की दस्तक ने एक बार फिर से सावधानी की जरूरत जता दी है। मास्क पहनना, हाथों की सफाई और भीड़ से बचाव जैसे पुराने नियमों का पालन करके हम खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।