Sonali Bendre Did Cham Cham Karta Song Shooting in Pregnancy Reveals in Farah Vlog सोनाली बेंद्रे ने प्रेग्नेंसी में शूट किया था यह पूरा गाना, बोलीं- उस वक्त नहीं पता था कि…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonali Bendre Did Cham Cham Karta Song Shooting in Pregnancy Reveals in Farah Vlog

सोनाली बेंद्रे ने प्रेग्नेंसी में शूट किया था यह पूरा गाना, बोलीं- उस वक्त नहीं पता था कि…

Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे ने बताया कि वह जब फराह खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं तब वह प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
सोनाली बेंद्रे ने प्रेग्नेंसी में शूट किया था यह पूरा गाना, बोलीं- उस वक्त नहीं पता था कि…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बताया कि साल 2004 में आई मराठी फिल्म 'आगा बाई अरेचा' के गाने 'चम चम करता' की शूटिंग के दौरान उन्हें नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं। सोनाली बेंद्रे ने डांस कोरियोग्राफर फराह खान के साथ बातचीत में इस बारे में बताया। फराह खान इन दिनों अलग-अलग सेलेब्रिटीज के साथ व्लॉगिंग कर रही हैं और जब वह सोनाली बेंद्रे के साथ कश्मीरी गुच्ची पुलाव बना रही थीं।

सोनाली ने बताया- नहीं पता था कि प्रेग्नेंट हूं

फराह खान ने कहा, "सोनाली हमने साथ में कई गाने किए हैं। हमने 'आंखों में बसे हो तुम' किया, फिर 'डुप्लिकेट' किया और फिर एक मराठी सॉन्ग 'चम चम करता' किया है।" सोनाली बेंद्रे ने इसी बातचीत के दौरान कहा, "जब मैं उस गाने की शूटिंग कर रही थी तब मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं।" फराह खान ने सोनाली बेंद्रे की तारीफ की और बताया कि कैसे वह उन दिनों एक कम्पलीट एक्ट्रेस लगा करती थीं।

प्रेग्नेंसी में ही किया था सोनाली ने पूरा गाना

जिसके बाद सोनाली बेंद्रे ने मजाकिया लहजे में कहा, "वह मुझे यह बता रही हैं कि मैंने एक पंजाबी से शादी की है। अब तुम गोल्डी के घर से खाती रहती हो। और फिर मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मुझे पता नहीं था।" फराह खान ने बताया, "उसने पूरा डांस प्रेग्नेंसी में ही किया था।" एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की शादी साल नवंबर 2002 में फिल्ममेकर गोल्डी बहल से हुई थी। दोनों का एक बच्चा है जिसका जन्म साल 2005 में हुआ था। सोनाली ने कहा कि फराह के साथ काम करना हमेशा आसान था, वैसा तनाव नहीं होता था जो सरोज जी के साथ काम करने में हुआ करता था।

सरोज बस गुस्सा होने का दिखावा करती थीं

सोनाली बेंद्रे ने बताया, "सरोज जी के साथ जैसा टेंशन रहता था वो नहीं होता था। मुझे पता होता था कि वो मुझे डांटेंगी। फराह के साथ लगता था कि वह चिल्लाएगी लेकिन आपको 2 ही मिनट में समझ आ जाता था कि वो बस दिखावा कर रही है। अंदर से वो हमेशा प्यारी ही थी और हम साथ में ढेर सारी मस्ती किया करते थे।" बात सोनाली के करियर की करें तो उन्होंने एक मॉडल के तौर पर करियर शुरू किया था और फिर 1994 में 'आग' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।