Salman Khan Next Movie Tough Training Can Play This Iconic Character in Movie क्यों कम ऑक्सीजन में ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान? अगली फिल्म के लिए आसान नहीं होगा ट्रांसफॉर्मेशन!, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Next Movie Tough Training Can Play This Iconic Character in Movie

क्यों कम ऑक्सीजन में ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान? अगली फिल्म के लिए आसान नहीं होगा ट्रांसफॉर्मेशन!

सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर सकती है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
क्यों कम ऑक्सीजन में ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान? अगली फिल्म के लिए आसान नहीं होगा ट्रांसफॉर्मेशन!

सलमान खान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फैंस एक्टर की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उसका हर अपडेट जानना चाहते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान का अगला प्रोजेक्ट निर्देशक अपूर्व लखिया के साथ होगा और गॉसिप्स गलियारों की मानें तो सलमान खान ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने लो-ऑक्सीजन यानि ऑक्सीजन की कमी वाले हालातों में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है।

आसान नहीं होगा यह ट्रांसफॉर्मेशन

दरअसल सलमान खान की यह अपकमिंग फिल्म 2020 में गलवान क्लैश पर आधारित बताई जा रही है। इस वॉर ड्रामा फिल्म के लिए सलमान खान को ना सिर्फ मेंटली बल्कि फिजिकली भी काफी तैयारी करनी होगी। उन्हें पर्दे पर गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाना होगा और वही चीज शूटिंग में भी दिखनी जरूरी है क्योंकि सलमान खान को टीम के साथ काफी टफ हालातों में यह फिल्म शूट करनी होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले में बताया गया है कि लेह के हाई एल्टिट्यूड में शूट करने के लिए तैयारी कड़ी करनी होगी।

यूनिफॉर्म से ज्यादा कहानी का वजन

कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के किरदार में उतरना सलमान खान के लिए आसान नहीं होगा। सलमान खान ने इसके लिए एक काफी टफ ट्रेनिंग करने का अपने आप से वादा किया है और प्रोफेशनल हेल्प भी ले रहे हैं। सलमान खान को सिर्फ अपनी यूनिफॉर्म और किरदार का ही नहीं, बल्कि कहानी का भी वजन उठाना है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि जिस AK-47 को लेकर सलमान खान फिल्म में दिखेंगे वो तो बस एक प्रतीक होगा। असल भार तो उन्हें अपनी फिल्म की कहानी और किरदार का कंधे पर उठाना है।

टफ माहौल में घंटों-घंटों होगी शूटिंग

सलमान खान की असली परीक्षा हल्की हवा में काफी टफ इलाके में लंबे-लंबे शूट करना होगी। जानकारी के मुताबिक सलमान खान काफी सीरियस होकर इस रोल की तैयारी कर रहे हैं। वह समझ रहे हैं कि कर्नल बाबू का किरदार करना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। बात सिर्फ फिजिकली सही होने की नहीं है, यहां बात है एक लीगेसी को आगे लेकर जाने की जिसे कई पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।