varun dhawan dancing on salman khan song chunri chunri, users are not happy says he is ruining the iconic song वरुण की फिल्म में सलमान का गाना ‘चुनरी चुनरी’, लीक फूटेज देख नाराज यूजर्स बोले-सॉन्ग बिगाड़ दिया, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvarun dhawan dancing on salman khan song chunri chunri, users are not happy says he is ruining the iconic song

वरुण की फिल्म में सलमान का गाना ‘चुनरी चुनरी’, लीक फूटेज देख नाराज यूजर्स बोले-सॉन्ग बिगाड़ दिया

वरुण धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर को सलमान खान के गाने ‘चुनरी चुनरी’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो देख फैंस नाराज हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
वरुण की फिल्म में सलमान का गाना ‘चुनरी चुनरी’, लीक फूटेज देख नाराज यूजर्स बोले-सॉन्ग बिगाड़ दिया

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले कुछ वक्त से फिल्म के एक्टर्स बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर करते देखे गए थे। लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वरुण धवन को फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर के साथ सलमम खान के गाने 'चुनरी चुनरी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस गाने में डांस स्टेप को सलमान की कॉपी बता रहे हैं।

सलमान की कॉपी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन एक विदेशी लोकेशन पर मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े के साथ सलमान खान के गाने ‘चुनरी चुनरी’ पर डांस करते देखे जा सकते हैं। इस गाने में वरुण के साथ में एक लाल चुनरी है जिसे वो सलमान की स्टाइल और डांस को स्टेप को कॉपी करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद खुश नहीं है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ये गाना बिगाड़ा जा रहा है। वहीं एक यूजर ने वरुण को सलमान की कॉपी बता दिया।

बीवी नंबर 1 का रीमेक?

साल 1999 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म आई थी 'बीवी नंबर 1' इस फिल्म में करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन ने काम किया था। इसी फिल्म का गाना ‘चुनरी चुनरी’ भी काफी हिट हुआ था। फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था जो अब बेटे वरुण धवन के साथ ‘है जवानी तो इश्क होना है’ बना रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक ये फिल्म, सलमान की ‘बीवी नंबर 1’ की रीमेक है। इससे पहले पिता बेटे की जोड़ी, सलमान की ही फिल्म जुडवा का भी रीमेक बना चुके हैं।

बता दें, शुक्रवार को फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का आधिकारिक ऐलान किया गया है। इस फिल्म में वरुण, मृणाल और पूजा के अलावा मौनी रॉय, चंकी पांडे, अली असगर और जिम्मी शेरगिल जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।