'मुझे देखकर मुंह बनाती थी', मौसमी चैटर्जी ने एक्ट्रेस रेखा के बारे में क्या बताया?
एक्ट्रेस रेखा और मौसमी चटर्जी अपने दौर की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं। दोनों को एक साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया है। अब मौसमी ने रेखा को लेकर कुछ दावे किए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्मों के रेखा से जुड़े किस्से सुनाए।

एक्ट्रेस रेखा और मौसमी चटर्जी अपने दौर की बड़ी आदाकाराओं में से एक थीं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है। अब एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी ने रेखा को लेकर कई दावे किए हैं। मौसमी ने कहा कि रेखा उन्हें देखकर मुंह बनाया करती थीं। मौसमी ने बताया कि रेखा को लगता था कि वो (मौसमी) एक्टर विनोद मेहरा की जिंदगी को कंट्रोल करती थीं। मौसमी ने इस दौरान अपनी दो फिल्मों का किस्सा भी सुनाया।
रेखा को लगता था कि विनोद मेहरा को कंट्रोल करती हैं मौसमी
फिल्मफेयर के साथ खास बातचीत में मौसमी ने कहा, "रेखा को लगता था कि मैं विनोद मेहरा की लाइफ को कंट्रोल करती हूं। क्योंकि वो विनोद मेहरा के घर में बैठी रहती थीं और विनोद की मां मुझे कहती थीं, इंदु, विनोद की अलमारी में से लिफाफा निकाल दो। तो स्वभाविक रूप से उन्हें यह पसंद नहीं आता था।"
रेखा के रवैये के बारे में क्या बोलीं मौसमी
रेखा के रवैये को लेकर बात करते हुए मौसमी ने कहा कि कई बार रेखा उन्हें देखकर मुंह बनाती थी। मौसमी ने कहा, "मुझे देखकर वो मुंह बनाया करती थी, जैसे कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक बार मैं उसके पास गई और कहा कि ये कैसे किया? मेरे सामने करके दिखाओ? वो नर्वस हो गई थी। मुझे नहीं पता कि ये उसे याद होगा या नहीं।"
प्रेम बंधन का सुनाया किस्सा
अपनी फिल्म प्रेम बंधन का एक किस्सा सुनाते हुए मौसमी ने बताया कि एक दिन रामानंद सागर ने उनसे (मौसमी) हील्स उतारने को कहा। रामानंद सागर ने कहा, "वो हाइट का थोड़ा...वो रेखा नंगे पैर हैं। मैंने उनसे कहा मैं पढ़ी-लिखी अमीर महिला हूं। मैं उस तरीके से पली-बड़ी हूं। आप मुझसे जूते उतारने को क्यों बोल रहे हैं? आप मैनेज करो, उसको बोलो स्टूल ले ले।"
दासी फिल्म का सुनाया किस्सा
दासी फिल्म के शूट का एक किस्सा सुनाते हुए मौसमी ने बताया कि सेकेंडरी रोल्स मिलने को लेकर रेखा बहुत परेशान हो गई थीं। मौसमी ने बताया, "सेकेंड महिला का किरदार निभाते-निभाते वो परेशान हो गई थीं। उन्होंने राज खोसला से कहा कि मुझे दासी का रोल दे दो, मुझे संजीव कपूर की पत्नी होना चाहिए।" मौसमी ने कहा कि मुझे याद है सागर और बाकी लोग हंस रहे थे। रेखा ने जब ये अनुरोध किया था तब वो (राज) थोड़ा नशे में थे तो उन्होंने रेखा से कहा था कि उन्हें पूरी स्टोरी बदलनी पड़ेगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।