Lawyer s Attempted Robbery Foiled in Baldeerai Sultanpur सुलतानपुर-अधिवक्ता की बाइक छीन रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsLawyer s Attempted Robbery Foiled in Baldeerai Sultanpur

सुलतानपुर-अधिवक्ता की बाइक छीन रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा

Sultanpur News - बल्दीराय, सुलतानपुर में एक अधिवक्ता की बाइक पर दो बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। अधिवक्ता प्रसून यादव ने मदद के लिए गुहार लगाई, जिसके बाद आस-पास के लोग दौड़ कर आए और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 24 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-अधिवक्ता की बाइक छीन रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा

बल्दीराय, सुलतानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के नहर की पटरी पर शनिवार को चार बजे बल्दीराय तहसील से घर जा रहे अधिवक्ता की बाइक को दो बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। अधिवक्ता के गुहार लगाए जाने से आस पास के लोग दौड़कर दो बदमाशो को मौके पर ही पकड़ लिया। बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता प्रसून यादव निवासी ग्राम मेघमऊ तहसील बल्दीराय में अधिवक्ता हैं। शनिवार को चार बजे वे अपने घर जा रहे थे। जैसे बल्दीराय नहर चौराहे से पचास मीटर की दूरी पर पहुंचे नहर की पटरी पर खड़े दो लोगों ने अधिवक्ता की बाइक जबरन रोक लिया और उनकी पर्स व बाइक लूटने का प्रयास किया।

अधिवक्ता ने गुहार लगाई तो तहसील के अधिवक्ता समेत आस पास के लोग दौड़े और दोनों बदमाशो को पकड़ लिया। अधिवक्ता प्रसून ने थाना बल्दीराय में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष बल्दीराय नारद मुनि सिंह ने बताया तहरीर मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।