Police File Case Against Man for Harassment of 12-Year-Old Girl Returning from Market बालिका से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice File Case Against Man for Harassment of 12-Year-Old Girl Returning from Market

बालिका से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा

Badaun News - क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय बालिका से बाजार लौटते समय एक युवक ने अश्लील हरकतें की। बालिका के शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बालिका का बयान दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 25 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
बालिका से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा

क्षेत्र के एक गांव की साप्ताहिक बाजार से लौट रही बालिका से अश्लील हरकतें एवं छेड़छाड़ करने के आरोपी के खिलाफ बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, लिहाजा पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में साप्ताहिक बाजार से 12 वर्षीय बालिका सब्जी लेकर लौट रही थी। तभी साधु के भेष में घूम रहा गांव गदगांव निवासी हरीश बालिका को देखकर छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने लगा। बालिका के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई।

भीड़ को देखकर आरोपी मक्का की फसल में छिप गया। गुस्साई भीड़ ने उसे खेत से निकालकर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात बालिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इधर, पुलिस ने बालिका के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं एवं आरोपी के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गांव के सैकड़ों लोग आरोपी को पकड़कर ला रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति आरोपी को पीटने से मना करता दिख रहा है, लेकिन लोग आरोपी के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।