तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
फारबिसगंज में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर तीन दिवसीय संकुलस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशालोक में पिछले तीन दिनों से चलो रे संकुलस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हो गया है। इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में संकुलाधीन विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न खेल विधाओं में जैसे - बालक-बालिका दौड़,ऊंची कूद लंबी कूद,साइकिल रेस, वॉलीबॉल,थ्रो-बॉल, कबड्डी सहित अन्य खेलों में अपना -अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संकुलाधीन विद्यालयों का विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों ने पिछले तीन दिनों से जारी खेल में मानो ऐसे उत्साहित थे, जैसा की एक नई जोश उमंग के साथ कुछ कर दिखाने और जीवन में कुछ कर गुजरने का संकल्प ले बैठा हो।
विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय और समूह खेल विधाओं सहित सभी को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर हौसला को बढ़ावा दिया गया। वही संकुल संचालक राजेश कुमार मंडल,समन्वयक शैलेश कुमार सिंह ने प्रखंड में भी संकुल का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रतिभागियों को दिया। पूर्व संकुल समन्वयक नवीन ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस सुदूर देहाती क्षेत्र के बच्चों ने प्रखंड , जिला से लेकर राज्य स्तर तक मशाल प्रतियोगिता का चिंगारी जलाकर ही दम लेगा। खेल आयोजन समिति के सभी सदस्य सहित विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने आशीर्वचन से बच्चों को प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।