Traders Demand Arrest of Tractor Theft Suspects in Jalalpur ट्रैक्टर चोरी में शामिल अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTraders Demand Arrest of Tractor Theft Suspects in Jalalpur

ट्रैक्टर चोरी में शामिल अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

Jaunpur News - जलालपुर में व्यापारियों ने थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को ज्ञापन देकर ट्रैक्टर चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इजरी बाजार में राघवेंद्र सिंह की दुकान से ट्रैक्टर चोरी हुआ था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 25 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर चोरी में शामिल अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

जलालपुर। व्यापारियों ने शनिवार को थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह को एक ज्ञापन देकर ट्रैक्टर चोरी में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। क्षेत्र के तालामझवारा गांव निवासी व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर के जिला संगठन मंत्री राघवेंद्र सिंह की वाराणसी-लखनऊ हाईवे स्थिति इजरी बाजार में बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान है। मंगलवार की रात बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गया था। चोरी की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। व्यापारियों ने पुलिस कारवाई की सराहना करते कहा कि घटना मे शामिल अन्य अभियक्तों को गिरफ्तार किया जाय।

ताकि व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार कर सकें। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, राजेश मौर्या, अनुराग सिंह, राकेश कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।