214th Information Worker Training Camp Highlights RTI Usage and Military Appreciation जिले में भ्रष्टाचार पर नहीं लग रहा अंकुश : हरिप्रताप, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun News214th Information Worker Training Camp Highlights RTI Usage and Military Appreciation

जिले में भ्रष्टाचार पर नहीं लग रहा अंकुश : हरिप्रताप

Badaun News - जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तहत 214 वां सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शिवपुरम में आयोजित हुआ। इस बैठक में सूचना अधिकार के उपयोग के तरीके और सूचना कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 25 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
जिले में भ्रष्टाचार पर नहीं लग रहा अंकुश : हरिप्रताप

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में 214 वां सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर शिवपुरम स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया। बैठक में सूचना कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों का निवारण किया गया एवं लोकहित में सूचना अधिकार के प्रयोग के तरीके भी बताए गए। बैठक में आपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के शौर्य और सामर्थ्य की सराहना की गई। साथ ही वर्ष 2026 में संभावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सूचना कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर बल दिया गया। संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य, साहस, सामर्थ्य और पराक्रम अतुलनीय है। आपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में सैनिकों के प्रति आस्था प्रदर्शन के लिए आयोजन हो रहे हैं।

पूर्व सैनिकों को सम्मान दिया जा रहा है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए सभी विभागों में आरक्षित पद पर पूर्व सैनिकों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। पूर्व सैनिकों का सच्चा सम्मान तभी होगा जब उनके लिए आरक्षित पद अभियान चलाकर भरे जाए। संस्थापक ने कहा कि जनपद में अग्निकांड की घटनाओं से स्पष्ट हो गया है कि जनपद में अग्निशमन विभाग के पास आधुनिक उपकरणों सहित अन्य आवश्यक संसाधनों का अभाव है। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग रहा है। धनपाल सिंह, एमएल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, रामगोपाल, सतेंद्र सिंह गहलौत, एमएच कादरी, आर्येंद्र पाल सिंह, एचएन सिंह, मोहम्मद इब्राहीम, कृष्ण गोपाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।