लाठियों से पीटकर युवक की हत्या, आरोपित हिरासत में
Lalitpur News - तालबेहट। संवाददाता कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरीसर निवासी एक युवक पर पड़ोसी व्यक्ति ने
तालबेहट। संवाददाता कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरीसर निवासी युवक पर पड़ोसी व्यक्ति ने लाठियों से हमला बोल दिया। बीच बचाव करने आई मां को भी आरोपित ने बुरी तरह से पीटा। जानकारी मिलते ही पिता गंभीर रूप से घायल पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि मृतक युवक अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था। बम्हौरीसर निवासी किशन पुत्र मुन्ना रैकवार ने तहरीर में बताया कि बीती रात 10 बजे पड़ोसी पारीक्षत रैकवार पुत्र सुखलाल उसके घर आया। उसने गाली देते हुए उनके बेटे संतोष को गाली देते हुए बाहर बुलाया।
पड़ोसी ने कहा कि तुम्हारे घर के बाहर लोग क्यों बैठे रहते हैं? इसका कारण नहीं बताने पर आरोपित ने बेटे से हाथापाई कर लाठी से सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए। शोरगुल सुनकर उसकी पत्नी जब बेटे को बचाने पहुंची तो पारीक्षत ने उस पर भी लाठी से हमला बोलकर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। गंभीर घायल बेटे को एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट लाए। यहां डाक्टरों ने जांच कर संतोष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कालूराम ने क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभयनारायण राय और कोतवाली प्रभारी अनुराग अवस्थी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर, घटना के बाद से मृतक इकलौते बेटे के परिवार में कोहराम मचा रहा। परिजनों ने कोतवाली जाकर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। क्षेत्राधिकारी अवध नारायण राय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्यारोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको हिरासत में ले लिया गया है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।