Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSeven Arrested for Gambling in Sitapur Police Seize 32 600 Cash
जुआं खेलते सात गिरफ्तार
Sitapur News - सीतापुर के मछरेहटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कमलेश, लल्तू, बराती, पंकज कुमार, रिंकू, रोशन और राम सिंह शामिल हैं। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 24 May 2025 11:42 PM

सीतापुर। मछरेहटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मार कार्यवाही करते हुए जुआं खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जारी प्रेस नोट में बताया कि पुलिस टीम द्वारा जुआं खेलते कमलेश, लल्तू, बराती, पंकज कुमार, रिंकू, रोशन और राम सिंह को सेनपुर गांव स्थित यूकेलिप्टिस के बाग से 32600 नकद सहित गिरफ्तार कर मुक़दमा दर्ज किया है। यह कार्यवाही उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह व इरशाद अहमद ने टीम के साथ की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।