आशा के साथ नहीं किया जाता है सम्मानजनक व्यवहार
आशा कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल पर हैं। शनिवार को उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में धरना दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों और अन्य कर्मियों द्वारा सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया...

विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता है पांच दिवसीय हड़ताल पर शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में धरना देकर जताया विरोध त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। आशा कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल पर है। शनिवार को अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में धरना दिया। आशा वर्करों ने कहा कि अस्पतालों में कई बार उनके साथ चिकित्सक और अन्य कर्मी सम्मानजनक व्यवहार नहीं करते हैं। इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के बावजूद उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं होता है जिसकी वे हकदार हैं। आशा वर्कर्स का कहना है कि उनके लिए अवकाश और स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था नहीं है।
कोरोना, डेंगू आदि महामारी आने पर उनसे काम लिया जाता है, लेकिन ना तो उनका स्वास्थ्य बीमा है ना ही अवकाश की व्यवस्था है। ऐसे में कई बार बीमार होने की स्थिति में उन्हें जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करनी पड़ती है। आशाओं की मांग है कि उनका भी स्वास्थ्य बीमा कराया जाए। समान कार्य पर समान वेतन की व्यवस्था की जानी चाहिए। कुमारी संगीता का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह का स्वास्थ्य बीमा नहीं दिया जाता है। कई बार बीमारी की स्थिति में वह अपना उपचार कराने में भी समक्ष नहीं होतीं। वेतन कम होने के कारण उन्हें दवाइयों और इलाज के खर्चों के लिए जूझना पड़ता है। आशा वर्कर का कहना है कि उनसे पूर्व में निर्धारित कामों के अलावा भी कई तरह के काम कराए जाते हैं, लेकिन इसके बदले में अलग से कोई भुगतान नहीं किया जाता है। भुगतान मांगने पर कार्रवाई की चेतावनी तक दे दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।