अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
ललमटिया थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के...

ललमटिया। अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर ललमटिया थाना पुलिस द्वारा एक सफेद रंग का बोलेरो बीआर10 पीए 2541 से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।अंग्रेजी शराब बरामद में कैन बियर 120 पीस,बी 7 750 एमएल 30 पीस, सिग्नेचर 750 एमएल 5 पीस, ब्लेंडर 750 एमएल 14 पीस के अलावा सेमसन मोबाइल शामिल है। वहीं शराब से लदी बोलेरो में सवार एक व्यक्ति बिहार के बौंसी थाना के गोरगामा ग्राम निवासी प्रिंस कुमार पोद्दार को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बोलोरो गाड़ी में अंग्रेजी शराब बिहार की ओर जा रही है जिस पर पुलिस हरकत में आई और छापामारी टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लोहंडिया बाजार के समीप बिदेशी शराब से भरी बोलेरो गाड़ी को जप्त किया।
शराब लदे बोलेरो गाड़ी को जप्त करने पर शराब माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आजाद ने बताया कि किसी भी हाल में शराब के अवैध धंधे पर अंकुश लगाया जाएगा।मोके पर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र पासवान, ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह, प्रभास दास, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र यादव उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।