विवाहिता को जान से मारने की कोशिश
Bareily News - ससुरालियों ने दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता अनुराधा को जान से मारने की कोशिश की। पति ने उसके साथ मारपीट की और सिर दीवार में मारा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया...

थानाक्षेत्र में ससुरालियों ने दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव ढकिया डाम निवासी अनुराधा की शादी दिसंबर 2024 को राकेश कुमार निवासी ग्राम सिलाई बड़ा गांव के मजरा जोगीठेर थाना मिलक जिला रामपुर के साथ हुई थी। पिता ने शादी में बीस लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद ससुराल वाले कार लाने का दबाव बना रहे हैं। इस मामले को लेकर कई बार दोनों पक्षों में पंचायत हुई।
आरोप है कि सोमवार को पति ने उसके साथ मारपीट की। उसका सिर दीवार में मारकर जान लेने की कोशिश की। महिला ने भाई को मामले की जानकारी दी। भाई की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस पीड़िता को थाने ले गई। पुलिस ने अनुराधा की तहरीर पर आरोपी राकेश कुमार, रामरतन लाल, रामकली, आदेश कुमार, बबिता निवासी बड़ा गांव मजरा जोगीठेर थाना मिलक जिला रामपुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।