नपीएस समर कैंप में बच्चों ने बनाए विविध क्राफ्ट
Deoria News - नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा में समर कैंप का शुभारंभ हुआ। उपनिदेशक सौरभ शंकर मिश्र ने गुब्बारा उड़ाकर इसे शुरू किया। बच्चों ने क्राफ्ट, नृत्य, खेल आदि गतिविधियों में भाग लिया। तीसरी कक्षा से नवीं तक के...

देवरिया, निज संवाददाता। नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा में शनिवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के उपनिदेशक सौरभ शंकर मिश्र ने रंग बिरंगा गुब्बारा उड़ा कर कैंप का शुभारंभ किया।इसमें बच्चों ने क्राफ्ट, नृत्य, खेल समेत विविध गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इसमें प्रतिभागी बच्चे आनन्दित हो उठे। सुबह वंदना के बाद नर्सरी से कक्षा दो के छात्रों ने जुंबा डांस, आरगामी और विजिट टू रेस्टोरेंट का भरपूर आनंद लिया। कक्षा तीन से नवीं तक के छात्रों ने फन विथ साइंस और टाई एंड डाई जैसे मजेदार और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाले कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समर कैंप में एरोबिक एंड बॉलीवुड डांस, पजामा पार्टी/मूवी और फन विथ कलर कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कृतियां बनाकर सुंदर रंग बिखेर दिए।
छात्रों ने एडवेंचर व पॉटरी जैसे कार्यक्रम में दीया बनाना, मटका बनाना व उसे पेंट करना सीखा। तीसरी कक्षा से नवीं के छात्र वाटर पार्क में जाकर जस्ट चिल का लुफ्त उठाए। प्रबंध निदेशक संजय शंकर मिश्रा ने कहाकि छात्र जीवन में शैक्षणिक क्रियाकलापों से हटकर शारीरिक व बौद्धिक क्रियाकलाप का होना भी जरूरी है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। निदेशक राजीव शंकर मिश्र ने कहा कि समर कैंप एकजुटता का भाव भी पैदा करता है। इस अवसर पर प्रिंसिपल मृदुला सिंह बघेल आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।