डीआरएम ने निर्माण कार्य का लिया जायजा, दिए निर्देश
Unnao News - उन्नाव रेलवे स्टेशन पर डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने स्टेशन के निर्माण का जायजा लिया और कई समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सामुदायिक शौचालय, जल निकासी की समस्या और रेलवे अस्पताल में...

उन्नाव। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा शनिवार दोपहर उन्नाव रेलवे स्टेशन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्टेशन के निर्माण का नक्शा देख रेलवे की भूमि का जायजा लिया। प्रस्तावित मुख्य द्वार, बैठने का स्थान व बैरिकेटिंग आदि के बारे में नोडल अधिकारी से बात की। स्टेशन स्थित सामुदायिक शौचालय की जर्जर छत देख मरम्मत कराने के निर्देश दिए। रेलवे कॉलोनी पहुंच महिलाओं से बात की। महिलाओं ने जल निकासी की शिकायत की। जरा सी बारिश होने पर नाली का पानी घरों में भर जाता है। डीआरएम कॉलोनी की नाली को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक सुचि अरोड़ा से पानी क्यों नहीं निकल पा रहा है? पूछा तो निरीक्षक ने बताया कि 160 मीटर लंबी नाली है।
इसको नगर पालिका के नाले से जोड़ा गया। जब नाला चोक हो जाता है तो जल निकासी की समस्या हो जाती है। डीआरएम ने समस्या हल कराने का आश्वासन दिया। रेलवे अस्पताल पहुंच कर डा. भूपेंद्र सिंह से दवाओं की उपलब्धता व मरीजों की स्थिति और किस प्रकार के मरीज आने की जानकारी ली। वहीं पंजीकरण रजिस्टर भी देखा। उन्होंने आरपीएफ कॉलोनी की जर्जर छत देख मरम्मत के लिए डिमांड बनाकर भेजने की बात कही। डीआरएम ने प्रस्तावित जीपीएस सिस्टम, प्लेटफार्म, मुख्यद्वार, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पार्किंग आदि बनाए जाने की जानकारी ली। उसके बाद शुक्लागंज के लिए निकल गए। इसके पूर्व सोनिक रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर एमके बघेल से जानकारी ली और किसी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।