Father Reports Abduction of Married Daughter with Jewelry in Amroha शादी के बाद मायके आई नवविवाहिता लापता, तीन पर रिपोर्ट , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFather Reports Abduction of Married Daughter with Jewelry in Amroha

शादी के बाद मायके आई नवविवाहिता लापता, तीन पर रिपोर्ट

Bijnor News - नूरपुर के एक गांव के निवासी ने अपनी विवाहिता पुत्री को अमरोहा के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी 27 अप्रैल 2025 को शादी के बाद घर आई थी, लेकिन 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 25 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद मायके आई नवविवाहिता लापता, तीन पर रिपोर्ट

नूरपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी विवाहिता पुत्री को बहला फुसलाकर कीमती आभूषण सहित ले जाने की रिपार्ट अमरोहा जनपद के एक युवक व उसके दो सहयोगियों के विरुद्ध लिखाई है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपार्ट लिखाई है कि वह अपनी पुत्री की 27 अप्रैल 2025 को शादी के दो दिन बाद उसे अपने घर रहने को लेकर आया था। पांच मई को वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गया था। शाम को आठ बजे घर आकर देखा तो उसकी विवाहित पुत्री घर में नहीं थी। रिश्तेदारी आदि में तलाश के बाद पता लगा कि एक युवक अजय पुत्र अरविंद निवासी भटपुरा अमरोहा उसकी नवविवाहिता पुत्री को कल्लन पुत्र ननुहा व रामकिशन पुत्र कल्लन निवासीगण झनकपुरी अमरोहा के सहयोग से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

पीड़ित ने रिपोर्ट में लिखाया कि उसकी पुत्री शादी में ससुराल पक्ष से चढ़े सोने चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गयी है। कल्लन व राम किशन से बार-बार पूछने पर भी कोई पता न बताने पर पीड़ित नवविवाहिता के पिता ने थाने में रिपार्ट दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।