Villagers Protest Against Irregularities in Newly Constructed Bridge Approaches in Kadraabad नवनिर्मित पुल के पहुंच पथ बनाने में गड़बड़ी की शिकायत, हुई जांच, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVillagers Protest Against Irregularities in Newly Constructed Bridge Approaches in Kadraabad

नवनिर्मित पुल के पहुंच पथ बनाने में गड़बड़ी की शिकायत, हुई जांच

नदी के किनारे बने घरों के समीप मनरेगा की योजना से भरी गई मिट्टी काटकर बनवाया जा रहा पुल का एप्रोच पथ

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 24 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
नवनिर्मित पुल के पहुंच पथ बनाने में गड़बड़ी की शिकायत, हुई जांच

बछवाड़ा, निज संवाददाता। कादराबाद पंचायत में बलान नदी पर नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ बनाने में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है। यह पुल बलान नदी पर बना है। बलान नदी में हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ जैसी हालात बन जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे बने घरों के समीप पूर्व में मनरेगा योजना से मिट्टी भराई का कार्य किया गया था। उसी मिट्टी को अवैध रूप से काटकर एप्रोच पथ एवं पुल के दोनों तरफ भरा जा रहा है।

इससे भविष्य में नदी के किनारे बने घरों पर नदी में गिरने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि इसके अलावा गांव के मुख्य नाला को भी बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बंद कर दिया गया है। एप्रोच पथ बनाने में संवेदक द्वारा मनमानी की गई है जिसमें एकाएक ढलान बनने से यह सड़क भविष्य में दुर्घटना का केंद्र बन जाएगा। ग्रामीणों की शिकायत के मद्देनजर गुरुवार की शाम पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार एवं संवेदक को निर्माण स्थल पर बुलाकर इन समस्याओं से अवगत कराया। जिसके बाद संबंधित अधिकारी ने इन समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक के साथ एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, नौजवान संघ के नेता सोनू इक़बाल, पूर्व मुखिया मन्नान अंसारी, पूर्व सरपंच हसरत अंसारी, पार्टी के अंचल परिषद सदस्य गणेश केवट, उमेश मालाकार, शकील अंसारी, मोनिश रजा, मनोज पोद्दार, मो. इरशाद, ज़ुबैर अंसारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।