धड़कन के 'देव' को विलेन नहीं मानते सुनील शेट्टी, बोले- '90 पर्सेंट भारत वैसा ही है'
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने कई शानदार फिल्में की हैं। उनकी इन फिल्मों में धड़कन फिल्म का नाम भी शामिल है। धड़कन में सुनील शेट्टी निगेटिव रोल में नजर आए थे। हालांकि, सुनील शेट्टी देव के किरदार को निगेटिव नहीं मानते हैं।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के कई पहलुओं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें निगेटिव रोल करना पसंद नहीं है। हालांकि, सुनील शेट्टी ने मैं हूं ना और धड़कन जैसी फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाया है। इस इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मैं हूं ना का राघवन और धड़कन का देव गलत थे। उन्होंने कहा कि 90 पर्सेंट भारत वैसा ही है।
सुनील शेट्टी को मिला था बेस्ट विलेन का अवार्ड
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि मेरी नजरों में धड़कन का देव कभी विलेन था ही नहीं। सुनील शेट्टी ने कहा, "अवार्ड दिया गया क्योंकि किसी और को एडजस्ट करना था तो मुझे बेस्ट विलेन का अवार्ड दिया गया, लेकिन क्योंकि वो कैटिगरी में कहीं ना कहीं डालना नहीं चाहते थे क्योंकि वो सब बहुत सारी चीजें होती हैं कि अरे ये आया हुआ है इसको अवार्ड देना है, इसको भी अवार्ड देना है। अवार्ड तो ऐसे ही हो गया है अभी कि जो प्रेजेंट है उसको अवार्ड है, जो प्रेजेंट नहीं है उसको अवार्ड नहीं है क्योंकि कहीं ना कहीं नेटवर्क्स को भी चलना है, सबको चलना है तो वैसे ही चलाते हैं।"
क्यों देव को गलत नहीं मानते सुनील शेट्टी?
इसके बाद धड़कन के देव के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “मैं निगेटिव कैसे था? पैसे नहीं थे मेरे पास तो मैंने बोला ठीक है आपको तकलीफ है तो मैं पैसे कमाके आउंगा, लेकिन अंजलि कहीं और चली जाती है। हर मां का बोलना यही होता है कि बेटा किसी ऐसे से शादी करो जो आपसे उससे बहुत ज्यादा प्यार करे जितना आप उससे करते हो। एक आइडियल पार्टनर वही होता है, तो मैं तो वही था। तो निगेटिव कैसे हुआ मैं?”
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, "क्योंकि बाद में वो एक सनक बन गई, लेकिन आखिरी में भी जब वो बोलती है कि नहीं मैं किसी के बच्चे की मां बनने वाली हूं तो छोड़त देता है वो, वो सनक वो छोड़ देता है। तो वो गलत नहीं हो सकता है। 90 पर्सेंट इंडिया वैसा ही है। तो मेरा मानना है कि मैं निगेटिव नहीं हूं।"
साल 2000 में रिलीज हुई थी धड़कन
बता दें, धड़कना साल 2000 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी अहम भूमिका में नजर आए थे। सुनील शेट्टी को साल 2001 में निगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।