Teacher Shortage Looms in New Government Colleges of Uttar Pradesh for 2025-26 Academic Session राजकीय महाविद्यालयों में इस सत्र में बढ़ेगा शिक्षकों का संकट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTeacher Shortage Looms in New Government Colleges of Uttar Pradesh for 2025-26 Academic Session

राजकीय महाविद्यालयों में इस सत्र में बढ़ेगा शिक्षकों का संकट

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश में 69 नए राजकीय महाविद्यालयों में 2025-26 शैक्षिक सत्र में शिक्षकों की कमी हो सकती है। शासन ने 71 नए महाविद्यालयों के लिए 1,136 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की मंजूरी दी है। पहले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय महाविद्यालयों में इस सत्र में बढ़ेगा शिक्षकों का संकट

प्रदेश में पूर्व से संचालित 171 और एक जुलाई से शुरू होने जा रहे 69 नवीन राजकीय महाविद्यालयों में 2025-26 शैक्षिक सत्र में शिक्षकों का संकट गहराने जा रहा है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने 22 मई को 71 नवीन राजकीय महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 16-16 (आठ कला, पांच विज्ञान, दो वाणिज्य और एक प्रवक्ता लाइब्रेरी) कुल 1,136 पदों की मंजूरी दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने की तैयारी कर रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पूर्व से संचालित 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 रिक्त पदों की आयोग को पहले ही भेज चुका है।

इन 1,698 पदों पर भर्ती के लिए कम से कम एक साल का समय लगेगा। ऐसे में 69 नवीन राजकीय महाविद्यालयों में एक जुलाई से पढ़ाई-लिखाई शुरू करने के लिए प्रत्येक में छह-छह (तीन विज्ञान, एक वाणिज्य और दो कला) कुल 414 असिस्टेंट प्रोफेसरों को संबद्ध करने का निर्णय लिया गया है। ये 414 शिक्षक उन्हीं महाविद्यालयों से लिए जाएंगे जहां पहले से शिक्षकों की कमी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।