Teacher-Parent Seminar Held at Vibhavi PG Sanskrit Department Hazaribagh विभावि पीजी संस्कृत विभाग में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTeacher-Parent Seminar Held at Vibhavi PG Sanskrit Department Hazaribagh

विभावि पीजी संस्कृत विभाग में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित

हजारीबाग के विभावि पीजी स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ अंजुम आरा ने छात्रों की उपस्थिति के महत्व पर बल दिया। शिक्षक डॉ नकुल पाण्डेय ने संस्कृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 25 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
विभावि पीजी संस्कृत विभाग में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि पीजी स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में विभागाध्यक्ष शनिवार को विभागाध्यक्ष डॉ अंजुम आरा की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग में छात्रों की उपस्थिति का बहुत महत्व होता है। सीबीसीएस किस प्रकार कार्य करता है इससे अवगत कराते हुए छात्रों की उपस्थिति उनके सर्वांगीण विकास में किस प्रकार योगदान करती है,इस ओर अभिभावकों का ध्यान आकृष्ट कराया। शिक्षक डॉ नकुल पाण्डेय ने अभिभावकों एवं छात्रों को संस्कृत विषय संबन्धित संभावनाओं से अवगत कराया। साथ ही अभिभावकों से उनके बच्चों पर और अधिक ध्यान देने एवं उन्हें नियमित विश्वविद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।

कहा अन्य विषय के छात्रों की संस्कृत में रुचि बढ़ रही है। संस्कृत में संभावनाओं को देखकर वे भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। बैठक में अभिभावकों ने अपने सुझाव एवं समस्याओं से विभाग को अवगत कराया। चतुर्थ समसत्र के छात्र सुरज,गणेश,सुजीत एवं मोहन ने विभाग में बिताए गए अपने अनुभवों से अभिभावकों को अवगत करवाया। मंच संचालन चतुर्थ समसत्र की छात्रा अदिति नमामि व निशु रानी और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी हिमांशु ने किया। संगोष्ठी को सफल बनाने में द्वितीय एवं चतुर्थ समसत्र के विद्यार्थियों ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।