तीन करोड़ से उद्योग विभाग में बनेगा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
बेतिया में उद्योग विभाग के तहत तीन करोड़ की लागत से एक वातानुकूलित प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। यह केंद्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग से जुड़े लाभुकों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान...

बेतिया। उद्योग विभाग के ‘एटीआई अर्थात केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र में तीन करोड़ की लागत से एक वातानुकूलित प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इससे एमएसएमई योजना के तहत प्रशिक्षण पाने वाले सूक्षम, लघु व मध्यम उद्योग से जुड़े लाभुकों को और बेहतर सुविधा प्रदान मिलेगी। इस प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में लगने वाली पूरी राशि केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। इससे आने वाले दिनों में जिला उद्योग केंद्र एक नए लुक में नजर आएगा। रिपेार्ट तैयार करने के लिए कर्मियों को निर्देश दे दिया गया है। इस ट्रेनिंग सेंटर को आधुनिक उपस्कर व सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
राज्य उद्योग निदेशक की ओर से जारी किए गए पत्र में यह बताया गया है कि एमएसएमई को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है। लगेगा स्मार्ट बोर्ड व डिजिटल कैमरा,होगा पौधारोपण : इस ट्रेनिंग सेंटर के कमरों में स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल कैमरा,योजनाओं की जानकारी से जुड़ा डिस्पले सेंटर समेत अत्याधुनिक सुविधाएं भी बहाल की जाएगी। इसके अलावे इस ट्रेनिंग सेंटर में एक लाइब्रेरी भी तैयार किया जाएगा जहां पर योजनाओं से जुड़ी पत्र पत्रिकाओं सहित अन्य पुस्तकें रखी जाऐंगी। यहां बता दें कि इस एमएसएमई योजना के तहत संवर्धन और विकास की प्राथमिक जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है लेकिन इसमें कई बार केंद्र सरकार अलग तरीके से मदद प्रदान करती है। इसी के तहत ट्रेनिंग सेंटर तैयार करने का निर्णय लिया गया है। महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि उद्योग केंद्र लगभग एक एकड़ परिधि में फैला हुआ है। इसी परिसर में ट्रेनिंग सेंटर बनेगा और चारों ओर पेड़ पौधे भी लगाए जाऐंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।