Celebrating 300 Years of Maharani Ahilyabai Holkar A Commemorative Event in Nagla Fatta महारानी अहिल्याबाई ने समाज के उत्थान में दिया था योगदान, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsCelebrating 300 Years of Maharani Ahilyabai Holkar A Commemorative Event in Nagla Fatta

महारानी अहिल्याबाई ने समाज के उत्थान में दिया था योगदान

Hathras News - फोटो- 44 महारानी अहिल्याबाई ने समाज के उत्थान में दिया था योगदानमहारानी अहिल्याबाई ने समाज के उत्थान में दिया था योगदानमहारानी अहिल्याबाई ने समाज के

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
महारानी अहिल्याबाई ने समाज के उत्थान में दिया था योगदान

फोटो- 44 सादाबाद। पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान का आयोजन गांव नगला फत्ता स्थित पंडित बगीची पर किया गया। कार्यक्रम में अहिल्याबाई होल्कर के छविचित्र पर माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, जिपं अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी व कार्यक्रम संयोजक डॉ. मथुरा प्रसाद गौतम का आयोजकों द्वारा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। जिपं अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने साधारण परिवार से निकलकर राजघराने में अपनी पहचान बनाई।

कार्यक्रम का संचालन कप्तान सिंह ठेंनुआ और अध्यक्षता हरिप्रसाद बघेल ने की। मौके पर डॉ. मथुरा प्रसाद गौतम, रामकुमार वर्मा, सत्यप्रिय आर्य, यतेंद्र शर्मा, हरीश सेंगर, ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, सुरेश सिंह, महावीर सिंह, अनुज चौधरी, हरिकेश पहलवान आदि थे। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।